herzindagi
image

ऑनलाइन शॉपिंग की गत्तों वाली पैकेजिंग को फेंकें नहीं, इन 5 तरीकों से बनाएं काम की चीज; मम्‍मी भी हो जाएंगी खुश

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग इतनी ज्यादा हो गई है कि घर में हर हफ्ते कोई न कोई बॉक्स, गत्ता या पैकेजिंग जरूर जमा हो जाती है। ज्यादातर लोग इन्हें कचरे में फेंक देते हैं, लेकिन सच ये है कि ये पैकेजिंग घर में कई तरह से काम आ सकती हैं। बस थोड़ा सा तरीका पता होना चाहिए। यहां हम आपको 5 आसान और काम आने वाले तरीके बता रहे हैं, जिनसे आपकी मम्मी भी खुश हो जाएंगी।
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 13:18 IST

आज के समय में जेन-जी और मह‍िलाएं ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करती हैं। ये हमारे जीवन का हिस्सा बन चुकी है। हर दूसरे दिन घर पर कोई न कोई पैकेट, गत्ता या बॉक्स का पार्सल जरूर आ जाता है। हममें से ज्यादातर लोग इन पैकेजिंग को खोलकर सीधे कचरे में फेंक देते हैं, क्योंकि हमें लगता है कि इनका अब कोई काम नहीं है। कई लोग घर में इन्‍हें इकट्ठा करते जाते हैं। इससे घर में ढेर लग जाता है, लेकिन सच तो ये है कि ये गत्ते, बॉक्स और प्लास्टिक वाली पैकेजिंग घर में कई तरह से काम आ सकती है।

बस थोड़ी-सी समझदारी और सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यही पैकेजिंग आपके घर को साफ-सुथरा, व्यवस्थित और बजट-फ्रेंडली बनाने में मदद कर सकती है। चाहे अलमारी को ऑर्गनाइज करना हो, बच्चों का कोई प्रोजेक्ट तैयार करना हो, या क‍िसी चीज को संभाल कर रखना हो, ये बॉक्स आपके काम आ सकती हैं। हम आपको उन्‍हें रीयूज करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। अगर आप ये तरीका अपनाती हैं, तो इससे आपकी मम्‍मी भी खुश हो जाएंगी। आइए जानते हैं-

reuse online shopping cardboard packaging (2)

पुराने गत्ते के बॉक्स को बनाएं स्टोरेज बॉक्स

कपड़ों, खिलौनों, किताबों या किसी भी छोटी-मोटी चीज को रखने के लिए ये बॉक्स बहुत काम आते हैं। इनमें आप सीजन वाले कपड़े, स्वेटर या बर्थडे डेकोरेशन जैसी चीजें रख सकती हैं। ये अलमारी और घर को काफी हद तक मेंटेन कर देते हैं।

इसे भी पढ़ें: घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए बनाएं ये कांच के डेकोरेशन आइटम

किचन ऑर्गनाइज करने में करें इस्‍तेमाल

गत्ते के बॉक्स को छोटे-छोटे हिस्सों में काटकर ड्रॉअर में रखिए, ये तुरंत डिवाइडर बन जाते हैं। ऐसे में किचन में मसालों या पैकेट वाली चीजों को भी एक-साथ रखने में मदद मिलती है।

क्राफ्ट और प्रोजेक्ट बनाने में करें इस्तेमाल

स्कूल में हर दूसरे हफ्ते बच्चों को क्राफ्ट या प्रोजेक्ट बनाना होता है। गत्ते से चार्ट, मॉडल, पेन-स्टैंड, फोटो-फ्रेम जैसी चीजें आसानी से बन जाती हैं। इससे आपके पैसे भी बचते हैं और बच्चे भी क्रिएटिव बनते हैं। तो अगली बार गत्‍तों को फेंकने के बजाय इन चीजों में इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

सामानों को सुरक्षि‍त रखने में करें इस्‍तेमाल

घर में कई चीजें होती हैं जो टूटने या खरोंच लगने से जल्दी खराब हो जाती हैं। जैसे कांच की चीजें, पूजा का सामान या त्योहार वाली सजावट के आइटम्‍स। ऐसे में इन चीजों को गत्ते के बॉक्स में रखकर आप उन्हें सालों तक सुरक्षित रख सकती हैं। ये हल्के भी होते हैं और आसानी से इधर-उधर शिफ्ट भी क‍िए जा सकते हैं।

reuse online shopping cardboard packaging (1)

सामान शिफ्ट करने में आते हैं काम

अगर आप किराए पर रहती हैं या आपको अक्सर सामान एक कमरे से दूसरे कमरे में शिफ्ट करना पड़ता है, तो ये बॉक्स बहुत काम के हैं। इनमें किताबें, कपड़े और किचन के छोटे सामान आसानी से भर जाते हैं। इससे आपके पैसे भी बचते हैं और पैकिंग का झंझट भी कम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: पुरानी चूड़ियों को फेंके नहीं, ऐसे बनाएं अपने साड़ी और सूट के लिए मैचिंग कंगन

तो अब ऑनलाइन शॉपिंग की पैकेजिंग को कचरा समझकर मत फेंकिएगा। बस थोड़ी सी समझदारी से ये आपके घर की सफाई, स्टोरेज, बच्चों के प्रोजेक्ट और सामान को सेफ रखने में बहुत मदद कर सकती हैं।

साथ ही अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik/Ai generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।