herzindagi

गोविंदा, करिश्मा, अक्षय, श्रीदेवी, बॉलीवुड स्टार्स की ये फनी तस्वीरें देखकर शायद वो खुद हंस पड़ेंगे

बॉलीवुड स्टार्स का फैशन काफी अप टू डेट माना जाता है और लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं। यकीनन बॉलीवुड स्टार्स बहुत महंगे कपड़ों से लेकर अपने एक्सपेंसिव फोटोशूट्स में टॉप क्लास स्टाइलिस्ट्स के साथ अपने आउटफिट पर गौर करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी पुराने 90's के दशक के फोटोशूट देखे हैं? आपको शायद इन्हें देखकर हंसी आ जाएगी और ये सब अब बॉलीवुड के वियर्ड फोटोशूट्स में शामिल हो गए हैं।  इसमें माधुरी दीक्षित, रवीना, करिश्मा, श्रीदेवी, रेखा, अक्षय कुमार, गोविंदा जैसे कई स्टार्स शामिल हैं जो उस दौर पर ऐसे फोटोशूट्स करवा चुके हैं। यकीनन इन तस्वीरों को देखकर 90's के दौर की याद जरूर आ जाएगी आपको। 

Shruti Dixit

Editorial

Updated:- 16 Apr 2021, 10:04 IST

बॉलीवुड की मडोना

Create Image :

रेखा को बॉलीवुड की मडोना कहा जाता है और उनकी इन तस्वीरों को देखकर आप यकीन कर सकते हैं कि आखिर उस दौर में फैशन कितना फनी रहता था। यकीनन ये वो समय था जब चमकीले कपड़ों और भड़कीली एक्सेसरीज को ही बेस्ट माना जाता था। 

सलमान का ये लुक

Create Image :

सलमान खान के लुक्स वैसे तो हमेशा माचो मैन वाले रहे हैं, लेकिन उनके सबसे फनी लुक्स में से एक ये था। "सूर्यवंशी' फिल्म का ये लुक उन्हें और उनके फैन्स दोनों को याद होगा। इस फिल्म में सलमान खान के साथ अमृता सिंह और शीबा ने काम किया था। 

रवीना बनीं बेबी डॉल

Create Image :

90 और 2000 के दशक में मेटालिक मेकअप और क्रैम्प्ड हेयर का बहुत ट्रेंड था। इस दौर में क्रॉप टॉप्स भी शुरुआत कर चुके थे। उसी समय रवीना टंडन ने एक अजगर के साथ कुछ इस तरह का फोटोशूट करवाया था। 

ये सभी तस्वीरें देखकर शायद आपको 90 के दशक की कुछ बातें याद आ गई हों। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

माधुरी की गार्डन ड्रेस

Create Image :

इस ड्रेस को देखकर शायद आपको भी हंसी आ जाएगी। यकीनन ये ड्रेस किसी बागीचे से कम नहीं लग रही है। पर 90 के दशक में इसे ही फैशन माना जाता था। 

शॉर्ट्स और बाल

Create Image :

90 का दशक वो दौर था जब हीरो शॉर्ट्स बहुत ज्यादा पहनते थे और बॉडी शेविंग का ट्रेंड शुरू नहीं हुआ था। उस दौर में इसे ही सेक्सी माना जाता था और यकीनन आप अक्षय कुमार की इन तस्वीरों से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये कैसा रहा था। 

अनिल कपूर का फैशन

Create Image :

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा बाल वाले एक्टर्स में से एक अनिल कपूर को माना जाता था और अनिल कपूर का ये फोटोशूट भी इस बात को साबित कर रहा है। बो-टाई पहने अनिल कपूर प्राउडली इसे दिखा भी रहे हैं। 

गोविंदा के कॉस्ट्यूम्स

Create Image :

गोविंदा 90 के दशक के उन एक्टर्स में से एक थे जिन्हें कुछ भी पहनाया जा सकता था और वो किसी भी कॉस्ट्यूम में उतने ही कंफर्टेबल रहते थे। वो ऑडियंस को हंसाने के लिए कुछ भी कर सकते थे और ये तस्वीरें इसे साबित भी करती हैं। 

90 के दशक के आइटम नंबर्स

Create Image :

90 के दशक में आइटम नंबर्स कुछ ऐसे ही हुआ करते थे। हर फिल्म का आइटम नंबर कुछ ऐसे ही गेटअप के साथ होता था। अब श्रीदेवी और अनिल कपूर के इस गेटअप को ही देख लीजिए। वैसे ये उस समय की सबसे महंगी फिल्म "रूप की रानी चोरों का राजा' का एक गाना है। 

सलाद का कैम्पेन

Create Image :

PETA इंडिया के एक शूट में जॉन अब्राहम और अदिति गोवित्रिकर ने कुछ इस तरह से एडम और ईव का रूप लिया था, लेकिन ये पूरा का पूरा सब्जियों से ही बना हुआ कॉस्ट्यूम था। अब इसे देखकर आपको थोड़ा अजीब तो लग रहा होगा, लेकिन ऐसे कैम्पेन उस दौर में काफी पॉपुलर हुआ करते थे। 

शाहरुख खान का ये फोटोशूट

Create Image :

फिल्म फेयर मैग्जीन की Born Again कैम्पेन के लिए शाहरुख खान ने ये फोटोशूट किया था। ये मई 1998 का इशू था और शाहरुख की ये फोटो यकीनन काफी पसंद की गई थी। 

इजिप्ट की गलियां

Create Image :

शक्ति कपूर और मिथुन चक्रवर्ति का ये फोटोशूट देखकर शायद आपको मिस्त्र की याद आ जाए। इजिप्ट के फेरोह पर आधारित ये दोनों फोटोशूट यकीनन कमाल लग रहे हैं।