herzindagi
perfume tips in hindi

परफ्यूम लगाते वक्त महिलाएं न करें ये 5 गलतियां, खुलजी-स्किन एलर्जी समेत होंगी कई परेशानियां

अगर आप अपने शरीर पर परफ्यूम का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो इसके कारण कई समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में पता होना चाहिए कि इसका इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखें।
Editorial
Updated:- 2025-09-29, 21:58 IST

अगर परफ्यूम का इस्तेमाल गलत ढंग से न किया जाए तो त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बता दें गलत तरीके से इसे लगाने से न केवल त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती है बल्कि जलन, रेडनेस और एलर्जी भी हो सकती है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि परफ्यूम लगाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि परफ्यूम लगाते वक्त कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से...

परफ्यूम लगाते वक्त कभी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

महिलाओं को परफ्यूम हमेशा एक्सपायरी डेट को देखकर ही लगाना चाहिए। पुरानी परफ्यूम के इस्तेमाल से न केवल स्किन एलर्जी की समस्या हो सकती है बल्कि इरिटेशन भी हो सकती है। ऐसे में आप जब भी परफ्यूम का इस्तेमाल करें तो उसकी तारीख को एक बार जरूर जांच लें।

perfume (3)

परफ्यूम का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए। ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल से न केवल त्वचा में रैशेज और खुजली की समस्या हो सकती है बल्कि इससे सांसों से संबंधित समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आप कम मात्रा में ही परफ्यूम का इस्तेमाल करें।

अगर आप परफ्यूम का इस्तेमाल कर भी रही हैं तो सेंसिटिव पार्ट्स में ना करें। सेंसिटिव हिस्सों पर परफ्यूम का इस्तेमाल करने से एलर्जी की समस्या हो सकती है। इससे तो त्वचा में जलन और इरिटेशन की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। यदि आपकी त्वचा पर किसी भी प्रकार की चोट लगी है या त्वचा जल गई है, तब भी आप वहां पर परफ्यूम का इस्तेमाल न करें।

इसे भी पढ़ें - कभी सुना है दुनिया के सबसे महंगे इत्र के बारे में? जानिए उसका नाम और क्या है इसकी खासियत

कई बार महिलाएं सीधे तौर पर परफ्यूम अपनी बॉडी में लगा लेती हैं परंतु उससे स्किन में राइटनेस हो सकती है। आप सीधे तौर पर परफ्यूम का इस्तेमाल न करके कपड़े पर उसका इस्तेमाल करें या बॉडी लोशन लगाकर उसके ऊपर परफ्यूम लगाएं।

perfume (2)

कुछ महिलाएं परफ्यूम को लगाने के बाद उसे रगड़ लेती हैं। इससे त्वचा पर केमिकल चिपक सकता है और त्वचा की समस्या पैदा कर सकता है। ऐसे में परफ्यूम को लगाने के बाद उसे नहीं रगड़ना चाहिए।

इसे भी पढ़ें - Hair Perfume: गर्मी में बालों से आती है अजीब सी बदबू, गुलाब जल और लौंग की मदद से बनाएं हेयर परफ्यूम

नोट - यदि आपको स्किन से संबंधित समस्या है तो ऐसे में आप परफ्यूम का इस्तेमाल सीधे तौर पर स्किन पर न करें वरना इससे समस्या और बढ़ सकती है। वहीं, सांसों से संबंधित समस्या होने पर भी इसका इस्तेमाल स्किन पर ज्यादा न करें। साइनस रोगी भी परफ्यूम का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर करें। 

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik. com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।