herzindagi
Cooling Recipes

सेहत के लिए गोंद कतीरा के हैं ढेरों फायदे, तो बनाएं ये स्वादिष्ट रेसिपीज

गोंद कतीरा को अक्सर गर्मियों में शरीर को ठंडा करने के लिए पिया जाता है। आज हम आपको गोंद कतीरा से दो रेसिपी बनाने की रेसिपी बताएं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-28, 16:41 IST

गोंद कतीरे का उपयोग भारतीय व्यंजनों में किया जाता है। यह पाचन में मदद करता है और शरीर को ठंडक प्रदान करता है। गोंद के बारे में तो आप सभी को पता होगा, लेकिन क्या आपको गोंद कतीरा के बारे में पता है। गोंद कतीरा को पानी या दूध में भिगोकर खाया जाता है। बता दें कि आप इसे कुकिंग में जैली की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में गोंद कतीरा को साधारण खाने के बजाए आप उससे कई तरह की स्वादिष्ट रेसिपी बना सकते हैं, या फिर किसी डिश में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

गोंद कतीरा से बनाएं ये दो रेसिपीज

Gond Katira Recipes,

1. गोंद कतीरा की लड्डू

सामग्री:

  • 2 टेबलस्पून गोंद कतीरा
  • 1 कप मूंग दाल (धुली और भुनी हुई)
  • 1 कप चीनी
  • 1/2 कप घी
  • 1/2 कप सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1/2 कप बादाम (कटे हुए)
  • 1/2 कप पिस्ता (कटे हुए)
  • 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर

इसे भी पढ़ें: एक या दो नहीं बल्कि तीन तरह से काट सकते हैं कीवी, जानें शेफ कुणाल से 

विधि:

  • गोंद कतीरा को 1/2 कप पानी में भिगोकर 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • भिगोने के बाद, गोंद कतीरा को पानी से निकालकर अच्छे से निचोड़ लें और छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • अब एक कढ़ाई में 1 टेबलस्पून घी गर्म करें।
  • इसमें मूंग दाल डालें और मध्यम आंच पर हल्का सुनहरा और क्रिस्पी भूनें।
  • एक बड़ी कढ़ाई में 1/2 कप घी गरम करें।
  • इसमें भुनी हुई मूंग दाल, गोंद कतीरा, चीनी डालें।
  • मिश्रण को अच्छे से मिला लें और पकने दें जब तक चीनी पूरी तरह से घुल जाए और मिश्रण गाढ़ा हो जाए।
  • कद्दूकस किया हुआ नारियल, कटे हुए बादाम और पिस्ता डालें।
  • अंत में इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
  • मिश्रण को ठंडा होने दें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए, तो हाथों से गोल-गोल लड्डू बनाएं।
  • लड्डू को प्लेट में रखें और ठंडा होने पर परोसें।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 15 मिनट में तैयार हो जाएगी फ्रूट एंड नट्स बर्फी, नोट करें आसान रेसिपी

2. गोंद कतीरा का शरबत

Healthy Gond Katira,

सामग्री:

  • 1 टेबलस्पून गोंद कतीरा
  • 2 कप पानी
  • 1/2 कप चीनी (स्वादानुसार)
  • 1/4 कप नींबू का रस
  • 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर
  • कुछ पुदीना की पत्तियां (सजावट के लिए)

विधि:

  • गोंद कतीरा को 1 कप पानी में भिगोकर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • भिगोने के बाद, गोंद कतीरा को अच्छे से निचोड़ लें।
  • एक बर्तन में 2 कप पानी उबालें।
  • उसमें भिगोया हुआ गोंद कतीरा डालें और 5-10 मिनट तक उबालें।
  • चीनी डालें और अच्छे से घुलने तक उबालें।
  • पानी में नींबू का रसऔर इलायची पाउडर डालें।
  • अच्छे से मिला लें और ठंडा होने के लिए रख दें।
  • ठंडा शरबत गिलास में डालें।
  • ऊपर से पुदीना की पत्तियाँ और बर्फ के टुकड़े डालकर ठंडा परोसें।
  • इन रेसिपीज को बनाकर आप गोंद कतीरा के लाभकारी गुणों का आनंद ले सकते हैं और स्वादिष्ट व्यंजन भी तैयार कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।