कॉफी का नाम सामने आते ही मन में एक मजेदार पिक्चर्स घूमने लगती है। हम अक्सर या तो गरमा-गरम कॉफी की एक सिप लेना पसंद करते हैं या फिर मौसम के मिजाज को देखते हुए कोल्ड कॉफी का सेवन करना भी लोगों को काफी अच्छा लगता है। इतना ही नहीं, जहां कुछ लोगों को स्ट्रांग कॉफी पीने की आदत होती है तो कुछ लोग लाइट कॉफी लेते हैं। आपको चाहे किसी भी तरह की कॉफी अच्छी लगती हो, लेकिन आमतौर पर लोग इसे एक ड्रिंक के रूप में ही देखते हैं।
यह सच है कि कॉफी एक बेमिसाल ड्रिंक है, लेकिन जरूरी नहीं है कि इसे हर बार लिक्विड रूप में ही लिया जाए। अगर आपको कॉफी बेहद पसंद है, लेकिन आप उसके साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में आप कॉफी की मदद से अलग-अलग स्वीट रेसिपी को ट्राई करें। इससे ना केवल आपकी कॉफी की लालसा पूरी होगी, बल्कि इस तरह आप अपने स्वीट टेस्ट बड को भी शांत कर पाएंगी। तो चलिए जानते हैं कॉफी की मदद से बनने वाली कुछ बेहतरीन स्वीट रेसिपीज के बारे में-
कॉफी आइसक्रीम बेहद ही रिफ्रेशिंग होती है और अगर आप खुद को एक बेहतरीन ट्रीट देना चाहती हैं तो ऐसे में कॉफी आइसक्रीम बनाना यकीनन एक अच्छा आईडिया है।
इसे ज़रूर पढ़ेें-दूध नहीं पीता बच्चा तो उसके लिए बनाएं यह टेस्टी मिल्कशेक्स
अगर आपके बच्चों को कपकेक खाना बेहद पसंद है तो ऐसे में आप कॉफी की मदद से भी बेहतरीन कपकेक तैयार कर सकती हैं। यह कपकेक हर किसी को बेहद पसंद आएंगे।
इसे ज़रूर पढ़ेें-समोसा पिनव्हील घर पर कैसे बनाएं बता रहे हैं शेफ रणवीर बरार, जानें रेसिपी
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।