
यह तो हम सभी को पता है कि दूध पीना बच्चों की सेहत के लिए कितना जरूरी है। यह उनकी हड्डियों को मजबूती देने से लेकर ओवर ऑल ग्रोथ में मदद करते हैं। लेकिन अधिकतर घरों में बच्चों की दूध से जन्मजात दुश्मनी होती है। दूध का नाम सामने आते ही वह टेढ़े-मेढ़े मुंह बनाने लगते हैं और दूध ना पीने के लिए नए-नए बहाने ढूंढते हैं। ऐसे में मम्मियों को बच्चों के पीछे दूध का गिलास लेकर भागना पड़ता है। अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं तो यकीनन आपकी भी बच्चों के साथ अच्छी-खासी कसरत हो जाती होगी। ऐसे में समझ में नहीं आता कि बच्चों की डाइट में दूध को किस तरह शामिल किया जाए।
अगर आप भी अक्सर इसी उलझन में रहती हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप उन्हें टेस्टी मिल्कशेक बनाकर दीजिए। मिल्कशेक का गजब का स्वाद ना केवल उन्हें भाएगा, बल्कि वह बार-बार आपको इसे बनाने की जिद करेंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपके साथ कुछ हेल्दी और टेस्टी मिल्कशेक की रेसिपी शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप बेहद आसानी से घर पर बच्चों के लिए बना सकती हैं-
स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक बनाना बेहद ही आसान है और इसका स्वाद बेहद गजब का होता है। आप इन्हें कुछ इंग्रीडिएंट्स की मदद से तैयार कर सकती हैं।
सामग्री-
इसे जरूर पढ़ें- स्वाद में तड़का लगाना है तो टेस्ट करें सलाद की इन रेसिपीज को
विधि-
नोट-
आप इस रेसिपी को अधिक हेल्दी बनाने के लिए चीनी की मात्रा को एडजस्ट कर सकती हैं।
वहीं वनीला आइसक्रीम भी ऑप्शनल है। आप इसे स्वाद बढ़ाने के लिए यूज कर सकती हैं।
अगर आप बच्चे को एक ऐसा मिल्कशेक देना चाहती हैं, जो उसे लंबे समय तक फुलर रखे, तो आप कॉर्न सेरल्स मिल्क शेक बना सकती हैं।
सामग्री-
विधि-
इसे जरूर पढ़ें- खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें गुजरात के ये 10 डिफरेंट फूड
यह एक ऐसा मिल्कशेक है, जिसे अगर बच्चा एक बार पीता है तो यकीनन वह आपको इसे बार-बार बनाने के लिए कहेगा। इस शेक को बनाने के लिए आपको बहुत अधिक इंग्रीडिएंट्स की भी जरूरत नहीं होगी।
सामग्री-
विधि-
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।