विटामिन सी का पावरहाउस माने जाने वाले संतरे का अपना एक अलग ही खट्टा-मीठा स्वाद होता है। अमूमन लोग संतरे को एक फल के रूप में यूं ही खाना पसंद करते हैं या फिर संतरे का जूस पीना भी सेहत के लिए लाभकारी माना जाता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि हर बार संतरे का सेवन एक ही तरह से किया जाए। अगर आपको संतरा खाना बेहद पसंद है, लेकिन आप अपने टेस्ट बड को शांत करने के लिए उसे कई अलग-अलग तरीकों से खाना चाहती हैं तो ऐसे में आप कुछ अलग-अलग रेसिपीज बना सकती हैं।
इसलिए, आज आपकी पसंद को ध्यान में रखते हुए हम आपको संतरे से बनने वाली कुछ स्वीट रेसिपीज के बारे में बता रहे हैं। चूंकि इन रेसिपीज में हम संतरे का इस्तेमाल करेंगे, इसलिए उनमें आपको एक बेहद ही अच्छा खट्टा-मीठा स्वाद आएगा। आप संतरे की मदद से ना केवल हलवा, बल्कि कई अन्य भी स्वीट डिशेज तैयार कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं स्वीट लवर्स के लिए संतरे की मदद से बनने वाली कुछ बेहतरीन डिशेज के बारे में-
जब भी कोई शुभ अवसर होता है और हमें एक क्विक स्वीट रेसिपीबनानी होती है तो हम संतरे का हलवा बनाते हैं। इसे बनाना बेहद ही आसान है।
यह विडियो भी देखें
गरमागरम बाउल में निकालें और फैमिली के साथ बैठकर इसका आनंद लें।
संतरे के हलवे की तरह भी संतरे की खीर एक बेहद की मजेदार डिश है, जिसे कोमला खीर भी कहकर पुकारा जाता है। यह एक प्रसिद्ध बंगाली डिश है, जिससे आप कभी भी घर पर बना सकती हैं। खीर बनाने के लिए आप दार्जिलिंग या नागपुर किस्म के संतरे का उपयोग करें। हालांकि, संतरे का उपयोग करने से पहले बहुत सावधान रहें। संतरा मीठा होना चाहिए। अगर वह मीठा नहीं होगा, तो इससे दूध फट सकता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-अंडे के शौकीन लोगों को जरूर जाननी चाहिए यह डिफरेंट एग करी रेसिपी
इसे ज़रूर पढ़ें-गोलगप्पे का मीठा पानी बनाने की आसान रेसिपी जानें
आपकी ठंडी-ठंडी संतरे की खीर तैयार है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik andi.pinimg.com)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।