15 Minute Sweet: राखी में बनाएं ये पांच तरह की इंस्टेंट मिठाई, बिना देर किए कर सकेंगी भाई का मुंह मीठा

15 Minute Sweet: राखी के त्यौहार में मिठाई न बनाई जाए ऐसा हो ही नहीं सकता, लोग कई ,तरह के पकवान और व्यंजन बनाकर भाई को परोसते हैं। ऐसे में आज हम आपको राखी के लिए इंस्टेंट बनाने वाली रेसिपी लाए हैं।

 

sweet for raksha bandhan

Instant Sweet: राखी का त्यौहार हर साल बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। पिछले एक साल से राखी के शुभ के दिन भद्रा काल होने के कारण रात में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त बताया जा रहा है। इस साल भी राखी 30 अगस्त को रात 09.03 मिनट से 31 अगस्त की सुबह 07 बजे तक ही बांधी जाएगी। राखी का यह त्यौहार भाई और बहन के प्रेम और स्नेह का त्यौहार है, जिसमें बहन अपने भाई को राखी बांधकर मुंह मीठा करती है। राखी का शुभ मुहूर्त रात को 09 बजे प्रारंभ होगी इसलिए चलिए आपको कुछ इंस्टेंट मिठाई और डेजर्ट के बारे में बता दें, जिसे आप फटाफट बना सकती हैं।

बेसन के लड्डू

super quick desserts with few ingredients

बेसन के लड्डू इंस्टेंट मिठाई की रेसिपी का बेस्ट उदाहरण हैं। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। बेसन के लड्डू बनाने के लिए आप दो कटोरी बेसन को पैन में बून लें। अब बेसन को निकालकर थोड़ा ठंडा हो जाए तब उसमें चीनी पाउडर और एक कटोरी देसी घी मिलाकर मिक्स करें। जब अच्छे से मिक्स हो जाए तो हाथों में लड्डू का आटा लेकर गोल-गोल लड्डू बनाएं। करीब 15-20 मिनट में यह लड्डू बन जाएगी।

मिक्स आटा लड्डू

instant dessert recipe

आटा से भी आप लड्डू बना सकती हैं, इसके लिए चावल, गेहूं और रवा को भून लें। इसके बाद आप इसमें एक से डेढ़ कटोरी देसी घी, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स के कतरन मिक्स कर हाथों में थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर लड्डू बनाएं। ऊपर से नारियल के बुरादे और सूखी गुलाब की पंखुड़ी से सजाएं।

इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023:इस रक्षाबंधन पर राखी बांधें ही नहीं खिलाएं भी, बनाएं Edible Rakhi

सेवई

instant mithai

सेवई मैगी की तरह एक इंस्टेंट डेजर्ट की रेसिपी है, जिसे आप 15 मिनटों में भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको करना कुछ नहीं है। सेवई को चूरा करके 2 चम्मच घी में सुनहरा होने तक भून लें। अब उसमें अच्छे से पका हुआ दूध मिलाएं और ऐसे ही 15-20 मिनट के लिए चलाएं। सेवई पक जाए तो उसमें दो चम्मच खोवा और इलायची पाउडरमिक्स कर थोड़ा और पकाएं फिर गर्मागर्म सर्व करें।

खोया बर्फी

instant sweets for raksha bandhan

खोया की बर्फी बनाने के लिए चाशनी बना लें, चाशनी में जब 1-2 तार आने लगे, तो उसमें फ्रेश खोया, ड्राई फ्रूट्स के कतरन और इलायची पाउडर मिक्स कर पकाएं। इसे तब तक पकाना है, जब तक खोवा का यह मिश्रण कड़ाही से अलग न हो जाएं। जब बर्फी बन जाए तो उसे एक घी लगी हुई परात में डालें और बराबर करके ठंडा होने दें, बाद में काटकर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: Moong Dal Laddu: इस रक्षाबंधन प्रोटीन और फाइबर से भरपूर बनाएं ये स्पेशल लड्डू

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP