भगवान भोले नाथ को समर्पित यह सावन का पावन महीना भगवान शिव के साथ-साथ अन्य भक्तजनों और श्रद्धालुओं के लिए भी महत्वपूर्ण है। सावन का यह महीना हिंदू धर्म में बेहद खास महत्व रखता है, लोग सावन भर शिव जी की विशेष पूजा आराधना करते हैं साथ ही व्रत भी रखते हैं। सावन के सभी सोमवार को भगवान शिव के लिए लोग व्रत रखते हैं, ऐसे में पूजा पाठ के दृष्टी से यह महीना जितना पावन और महत्वपूर्ण है उतना ही यह व्रतधारियों के खानपान और शिव जी को चढ़ाने वाले प्रसाद के लिए भी। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे खीर के रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप भगवान भोलेनाथ को भी प्रसाद के रूप में चढ़ा सकते हैं और स्वयं भी फलाहार कर सकते हैं।
मखाने की खीर
मखाने की खीर को भारतीय डेजर्ट के रूप में खूब पसंद किया जाता है। झटपट बनने वाली यह खीर सभी स्वास्थ्य गुणों से भरपूर है, इसे आप सोमवार व्रत के लिए बना सकते हैं। मखाने की खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करें और उसमें मखाने और काजू रोस्ट कर लें। दोनों को ठंडा होने दें फिर एक ब्लेंडर में एक मुठ्ठी मखाने काजू और इलायची डालकर पीस लें। अब दूसरे गहरे पैन में दूध गर्म करने के लिए रखें। इसमें चीनी और मखाने के मिश्रण को डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसमें भुने हुए काजू और मखाने को डालकर पका लें। पकने के बाद इसे एक बाउल में निकाल लें।
तिल की खीर
तिल की खीर बनाने के लिए तिल को एक सूखे कढ़ाही में भून लें। दूसरे पैन में दूध को गर्म होने के लिए रखें। अब तिल को सिलबट्टे (सिलबट्टे से जुड़े वास्तु नियम) की मदद से कूट लें ताकी दूध में इसका फ्लेवर मिल जाए। दूध उबल जाए तो इसमें कुटा हुआ तिल और नारियल का चुरा मिलाकर कुछ देर पकाएं। अब इसमें काजू, बादाम और चीनी डालकर अच्छे से गाढ़ा होने तक पकाएं। तिल की खीर तैयार हो चुकी है प्रसाद के अलावा फलाहार में परोसने के लिए तैयार है।
इसे भी पढ़ें : आज भी खाना खाने के लिए किया जाता है इन पत्तों का इस्तेमाल
गेहूं की खीर
गेहूं की खीर बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं को मिक्सी (मिक्सी के रखरखाव के नियम) में डालकर तब तक चलाएं जब तक ये आधा या छोटे टूकड़े में न बट जाए। ग्राइंड करने के बाद इसे अच्छे से साफ करें और गैस पर सिल्वर की कढ़ाही रखें। इसमें घी डालकर गेंहू को सुनहरे होने तक भून लें। अब इसमें पानी और चीनी डालकर गेहूं को अच्छे से पकने दें, अब पके हुए गेहूं में गाढ़ा किया हुआ दूध और इलायची पाउडर मिलाएं। गेहूं और दूध को अच्छे से पकने दें और इसमें आप चाहें तो रोस्ट किए हुए ड्राई फ्रूट डाल सकते हैं। कुछ देर ठंडा होने के लिए रखें, कटोरी में डालकर ऊपर से काजू, बादाम, पिस्ता और गुलाब की पंखुड़ियों को गार्निश कर सर्व करें।
इसे भी पढ़ें : रिमझिम बारिश के आते ही बढ़ जाती है इन चीजों की डिमांड, आप जानते हैं क्या
इन तीन तरह की खीर को आप सावन के फलहार के लिए बना सकते हैं, उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों