एक कटोरी भरपेट सूप सर्दियों में आपके शरीर को गर्माहट पहुंचाता है। सब्जियां, हल्के मसाले और क्रीमी टेक्सचर सूप को पौष्टिक और स्वादिष्ट बनाता है, लेकिन कभी-कभी मसाले और सब्जियों के बाद भी उसमें टेस्ट नहीं आता। कई बार तो सूप पानी-पानी लगने लगता है। सूप को गाढ़ा बनाने के साथ पौष्टिक और स्वादिष्ट बनाने के लिए आप किचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस लेख में हम आपको ऐसे ट्रिक्स बताएंगे, जो सूप को गाढ़ा बनाने में मदद करेगा। इसके साथ ही, आप उसका स्वाद भी एन्हांस कर पाएंगे। चाहे आप क्रीमी बिस्क बना रहे हों या हल्का शोरबा, ये टिप्स बढ़िया सूप बनाने में आपकी मदद करेंगे।
आटे और मक्खन का मिश्रण जिसे एक साथ पकाया जाता है, इसे रॉक्स भी कहा जाता है। ज्यादातर शेप इसे सूप में डालते हैं, जिससे गाढ़ापन और स्वाद दोनों बढ़ता है। यह सूप को गाढ़ा करने का एक पारंपरिक तरीका है। अगर आप सूप बहुत ज्यादा समय तक पकाना नहीं चाहते हैं, तो शुरुआती स्टेज में यह मिश्रण डाल सकते हैं। एक पैन में मक्खन गर्म करें। इसमें गेहूं या मैदे का आटा डालकर मिक्स करें और इसे सूप में डालकर कुछ देर पकाएं।
क्या आपको पता है टमाटर की प्यूरी न सिर्फ सूप को गाढ़ापन देगा, बल्कि इससे एक बढ़िया खट्टापन और स्वाद भी आता है। स्वाद बढ़ाने के लिए टमाटर को गैस पर भून लें और उसका छिलका निकाल दें। इसके बाद ब्लेंडर में टमाटर और गुनगुना पानी डालकर पीस लें। टमाटर को एक बार छान लें और इसे फिर मक्खन में पकाएं। थोड़ा-सा नमक और काली मिर्च डालकर इसे भूनें और फिर सूप बनाते वक्स इसे बेस के तौर पर उपयोग करें। इससे सूप तुरंत गाढ़ा हो जाएगा। इससे सूप का बढ़िया टेक्सचर भी बनेगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: ग्रेवी, सॉस या है सूप, इन तरीकों से करें उन्हें गाढ़ा
आलू, कॉर्न फ्लोर,सब्जियों का स्टॉक डालने के अलावा आप ओट्स का उपयोग करके देख सकते हैं। आप ओट्स को उबाल सकते हैं या उसे ड्राई रोस्ट कर लें। इसे ठंडा करके ब्लेडर में महीन पीस लें। इस मिश्रण को छानकर सूप में डालें और फिर देखें कि सूप कितनी जल्दी गाढ़ा हो जाएगा। ओट्स आसानी से घुल भी जाएगा और आपको फाइबर की अच्छी मात्रा मिलेगी। इससे सूप का स्वाद खराब हुए बिना वह गाढ़ा और पौष्टिक हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Winter Soup Recipes: सर्दियों में इन सूप रेसिपीज को डाइट में करें शामिल, बीमारी छू भी नहीं पाएगी
सूप बनाने के ट्रिक्स आप भी ध्यान रखें। आप किन चीजों का उपयोग करते हैं, हमें कमेंट करके बताएं। यदि आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।