गोलगप्पे एक ऐसी चीज़ है जिसे देखकर मुंह में पानी आ ही जाता है और अगर एक बार इसे खाने लग जाएं तो मन भी नहीं भरता है क्योंकि यह इंडिया में सबसे फेमस स्ट्रीट फूड है। लेकिन इन दिनों कोरोना महामारी की वजह से आप भी बाजार वाले गोलगप्पों के लिए तरसती होंगी क्योंकि सभी के गोलगप्पे खाना बंद है तो ऐसे में कैसे अपने दिल को समझाया जाएं।
इस दौरान आपने कई बार घर पर गोलगप्पे बनाने का ट्राई भी किया होगा पर वह उतने स्वादिष्ट नहीं बन पाए होंगे जितने बाहर के स्वादिष्ट होते हैं। कोई लोगों को गोलगप्पे की पूरी बनाने में बहुत-सी दिक्कतें आती हैं। किसी की पूरी फूलती नहीं है तो किसी की पूरीबहुत सॉफ्ट बनती है । तो ऐसे में पानी पूरीका सारा मजा किरकिरा हो जाता है। तो चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि कैसे घर पर बाहर जैसे फूले हुए गोलगप्पे बनाएं जाएं। साथ ही, हम आपके साथ उसे बनाने के कुछ आसान टिप्स भी साझा कर रहे हैं जिसे आप भी फॉलो कर सकती हैं।
अगर आप चाहती हैं कि गोलगप्पे क्रिस्पी बनें तो इस हैक का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप आटा गूंथते समय उसमें थोड़ी सूजी मिला दें। ऐसा करने से गोलगप्पे अधिक कुरकुरे बन सकते हैं। सूजी आटे को बांइड करने में भी मदद करती है।
गोलगप्पे फूले हुए बनाने के लिए आप आटा गूंथते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि पूरी का आटा थोड़ा सख्त हो। अगर आटा पतला होगा तो गोलगप्पे पूरी तरह से नहीं फूलते हैं।
आमतौर पर जब हम गोलगप्पे बनाते हैं तो आटे पर उतना ध्यान नहीं देते हैं। गोलगप्पे को बेलने से पहले सुनिश्चित करें कि आप आटे को कुछ देर तक रेस्ट करने के लिए छोड़ दें। साथ ही, आटा गूंथते समयउसमें थोडा़ सा तेल भी डालें। इस तरह आपको एक नॉन-स्टिकी आटा मिल जाएगा और आपके गोलगप्पे भी एकदम परफेक्ट बनेंगे।
आटा गूंदने के बाद जब आप उसकी लोइयांबना रही हैं तो उसे भी कुछ देर गीले कपड़े से ढक दें और फिर उसे तलें। यह टिप्स अपनाने के बाद, आपके गोलगप्पे भी एकदम परफेक्ट बनेंगे।
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें- मानसून में घर पर बनाएं ये 3 तरह की मसाला चाय
अब जानते हैं गोलगप्पे की पूरी बनाने का सही तरीका……
इसे ज़रूर पढ़ें-भुट जोलोकिया से लेकर, कश्मीरी लाल मिर्च तक जानें भारत की तीखी लाल मिर्चों की कहानी
लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर ज़रूर करें। साथ ही जुड़े रहे Herzindagi के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।