
अधिकतर शादीशुदा महिलाएं अपने लुक को खास और अट्रैक्टिव बनाने के लिए आउटफिट के साथ गहने भी शामिल करती हैं। गहने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं और उनके लुक को अट्रैक्टिव बनाने में मदद करते हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी कई तरह के गहने रखे हुए हैं, लेकिन अब उनकी चमक फीकी पड़ रही हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप कुछ टिप्स को आजमाकर पुराने गहनों को नए जैसा चमकदार बना सकती हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
अगर आपके घर पर भी बहुत सारे गहने रखे हुए हैं, जिनकी चमक निकल गई है, तो अब आप सबसे पहले एक खास घोल तैयार कर सकती हैं। इस घोल को बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में हल्का गुनगुना पानी लें। उसमें थोड़ा शैंपू या डिटर्जेंट मिक्स कर दें। अब इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें और छोटे ब्रिजल वाले टूथब्रश का इस्तेमाल करते हुए इनकी सफाई करें। ध्यान रहे आपको ब्रश को ज्यादा जोर से नहीं रगड़ना है, हल्के हाथों से इसकी सफाई करें।

इसके अलावा आप बेकिंग सोडा से भी एक खास घोल तैयार कर सकती हैं। बेकिंग सोडा से घोल बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में हल्का गुनगुना पानी लें। अब इस पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा मिला दें। आप चाहे तो इसमें थोड़ा काला नमक या नींबू भी डाल सकती हैं। अब इस घोल को मिक्स कर आप एक कॉटन बाल की मदद से गहनों की अच्छी तरह सफाई कर सकती हैं। ऐसा करने से गहनों को चमकदार बनाने में मदद मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें- Gold Jhumki Designs: बेटी के लिए अभी से बनवा लें ऐसी सोने की झुमकी, देखें एक से एक ट्रेंडी और खूबसूरत डिजाइंस
अगर आपके पास कोई गोल्ड प्लेटेड गहना है या सोने का गहना है, तो उसे चमकाने के लिए सबसे पहले आप थोड़ा सा गुनगुना पानी लें और उसमें चुटकी भर हल्दी मिला दें। अब हल्दी वाले इस पेस्ट को अच्छी तरह से घोल लें। उसके बाद कॉटन बोल या ब्रश की मदद से गहने की सफाई करें। आप चाहे तो गहनों को साफ करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

ध्यान रहे जब भी आप कोई भी गहना साफ करें, तो इसे जोर जोर से रगड़ने के बजाय हलके हाथों से इसकी सफाई कर सकती हैं। अगर आप गहनें को जोर से रगड़ती हैं, तो इससे गहनों को नुकसान पहुंच सकता है और गहनें काले भी पद सकते हैं। इन सभी टिप्स की मदद से आप आसानी से ज्वेलरी को साफ कर सकती हैं। इन सब के बाद भी अगर कुछ नहीं होता है, तो आप इसे सुनार के यहां भी देकर नए जैसा बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें- Artificial Long Necklace: डेली वियर में पहनें इस तरह के आर्टिफिशियल लॉन्ग नेकलेस, देंगे रॉयल लुक
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit -
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें