herzindagi
how to bake market-style cookies

Cooking Tips: घर पर कुकीज बनाते वक्त ध्यान रखें ये जरूरी टिप्स,  एकदम मार्केट जैसा आएगा टेस्ट

यदि आपको भी कुकीज खाना पसंद है और आप इन्हें घर पर बना तो लेती हैं, लेकिन परफेक्ट टेस्टी नहीं आता। ऐसे में आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं। जिन्हें फॉलो करके आप एकदम मार्केट स्टाइल कुकीज बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 17:41 IST

शाम के समय चाय के साथ कुछ हल्का फुला नाश्ता हो तो मजा आ जाता है। अधिकतर लोग चाय के संग बिस्किट और नमकीन जैसी हल्की चीजें लेना पसंद करते हैं। ऐसे में कुकीज भी चाय के संग खाने और मेहमानों को देने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कुकीज का टेस्ट बच्चों से लेकर बड़ों सबको पसंद आता है। यदि हम मार्केट से कुकीज लेकर आते हैं तो काफी महंगी पड़ती है। ऐसे में हम इन्हें घर पर बनाकर रख लेते हैं, लेकिन घर पर बनाने में एकदम मार्केट जैसा टेस्टी नहीं आता है। दरअसल, हम कुकीज बनाते समय हर स्टेप्स को फॉलो नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से परफेक्ट कुकीज नहीं बनती हैं। यदि आप भी घर पर मार्केट की तरह कुकीज नहीं बना पाती हैं, तो आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं। जिन्हें फॉलो करके आप हर तरह की डिलिशियस कुकीज घर पर बनाकर स्टोर कर सकती हैं।

नमक का इस्तेमाल जरूर करें

अधिकतर लोगों को घर पर कुकीज बनाते वक्त इस बात को लेकर कंफ्यूजन रहती हैं कि आटे में नमक मिलाएं या नहीं। हमेशा आपको आटे की कुकीज बनाते समय उसमें नमक जरूर डालना है। इससे स्वाद बढ़ने के साथ कुकीज एकदम क्रिस्पी भी बनती हैं। साथ ही, यह मीठेपन को भी बैलेंस कर लेता है।

बटर का तापमान

जब भी आप कुकीज में मक्खन का इस्तेमाल करें तो इस बात का खास ध्यान रखना है कि वो कमरे के तापमान पर होना चाहिए। यानि बटर न ही ज्यादा टाइट और न ही एकदम सॉफ्ट होना चाहिए। थोड़े मुलायम मक्खन में चीनी डालकर मिक्स करने से मिश्रण फ्लफी बनता है। जिससे कुकीज एकदम मार्केट की तरह फूली और कुरकुरी बनती हैं।

ये भी पढ़ें: घर पर पहली बार मफिन्स बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान

butter

मेजरमेंट का ध्यान रखें

कुकीज बनाते वक्त आपको सबसे ज्यादा सभी चीजों का मेजरमेंट का ध्यान रखना है। किसी भी चीज की ज्यादा मात्रा होने पर कुकीज सही नहीं बनेंगी। इसके लिए आप बाजार से मेजरमेंट कप लाकर रखें।

ये भी पढ़ें: बिस्कुट और टोस्ट हो गए हैं, सॉगी तो इन तरीकों से बनाएं क्रिस्पी

cookies recipe

मिश्रण को मिक्स करने का तरीका

अगर आपको एकदम बाजार की तरह खस्ता कुकीज चाहिए तो उसके लिए आपको सबसे पहले तो मिश्रण को एक दिशा में मिक्स करना है। साथ ही, बेटर को आप ज्यादा न मिलाएं। इससे कुकीज टाइट बनती हैं।

perfect cookies making hacks

बेकिंग के बाद सेट करें

कुछ लोग कुकीज को बेक कर लेने के बाद उसको फ्रिज में सेट होने के लिए नहीं रखते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो कुकीज एकदम मुलायम रहेंगी। फ्रिज में रखने से कुकीज क्रिस्पी होने के साथ सेट भी हो जाती हैं।  

how to make cookies at home

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।