
Gubbare Jaise Bhature Kaise Banaye: छोले-भटूरे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, लेकिन अक्सर घर पर भटूरे बनाते समय वे या तो सख्त हो जाते हैं या फिर पिचके-पिचके बनते हैं। वहीं जब हम बाजार में बिकने या हलवाई की दुकान पर भटूरे खरीदकर खाते हैं, तो देखते हैं कि वह एकदम गुब्बारे जैसे फूले-फूल होते हैं। बता दें कि हलवाई जैसे फूले और नरम भटूरे के लिए आटे का सही तरीके से तैयार होना बहुत जरूरी है।आमतौर पर लोग भटूरे को फूला-फूला बनाने के लिए मैदे में दही और बेकिंग पाउडर तो डालते हैं, लेकिन सामग्री के तालमेल सही न होने के कारण भटूरे लाख कोशिशों के बाद भी चपटे हुए बनते हैं। अगर आप भी चाहती हैं कि आपके बनाए भटूरे एकदम बाजार जैसे फ्लफी और सॉफ्ट बनें, तो आटा गूंथते समय दो खास ट्रिक अपनानी होंगी।
इन आसान टिप्स की मदद से आप मात्र कुछ ही मिनटों में परफेक्ट भटूरे तैयार कर पाएंगे, जो ठंडे होने के बाद भी नरम रहेंगे। नीचे देखें भटूरे बनाने की सही विधि क्या है?

आमतौर पर लोग भटूरे बनाने के लिए मैदा का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में भटूरे कभी-कभी खिंचे-खिंचे या चपटे रह जाते हैं। अब ऐसे में हलवाई जैसा टेक्सचर पाने के लिए मैदा गूंथते समय उसमें थोड़ी बारीक सूजी और उबला हुआ आलू जरूर मिलाएं।
ऐसा करने से भटूरा एकदम फूले-फूले बनेंगे। बता दें कि सूजी भटूरे को कुरकुरापन देती है और उसे ज्यादा देर तक फूला हुआ रखने में मदद करती है, जबकि उबला हुआ आलू भटूरे के अंदर नमी बनाए रखता है।
इसे भी पढ़ें- Cooking Hacks: बड़े काम का है ब्रेड क्रम्बस, डिशेज को क्रिस्पी बनाने के अलावा कुकिंग में ऐसे करें इस्तेमाल

आमतौर पर लोग भटूरे का आटा गूंथते समय दही का इस्तेमाल करते हैं। पर आपको बता दें कि फूले हुए भटूरे बनाने के लिए आप पानी और चीनी का घोल इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आटा गूंथने से पहले थोड़े से गुनगुने पानी में एक चम्मच चीनी घोल लें।
चीनी खमीर उठाने की प्रक्रिया को तेज करती है और भटूरों को तलते समय एक खूबसूरत सुनहरा रंग भी देती है। इसी पानी के साथ दही और तेल का इस्तेमाल करें। आटे को बहुत सख्त न गूंथें, इसे थोड़ा नरम और लचीला रखें।

इसे भी पढ़ें- बगैर खमीर के बनाए जा सकते हैं भटूरे, आटा गूंथते वक्त आजमाएं ये टिप्स
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।