माइक्रोवेव के अंदर हो रही है चिपचिपाहट? पानी में मिला दें ये 2 चीजें... शीशे की तरह चमकने लगेगा

रोजाना माइक्रोवेव के इस्तेमाल से यह बहुत ही गंदा हो जाता है। इसलिए हमें जरूरत होती है ऐसे हैक्स की जिनसे सफाई और चिकनाहट दोनों आसानी से साफ किया जा सके। यहां हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं, जिसे आप भी फॉलो कर सकती हैं।
image

माइक्रोवेव अब जरूरत बन गया है, क्योंकि इसमें कई मुश्किल काम आसान कर दिए हैं। चाय अगर रखे-रखे ठंडी हो गई है, तो माइक्रोवेव में डालकर चुटकियों में गर्म कर लिया जाता है। यही बात को इसकी बढ़िया है इसमें खाना बनाने के साथ-साथ आसानी से गर्म कर लिया जाता है। इससे न सिर्फ टाइम बचता है, बल्कि काम करने में आसानी भी हो जाती है।

इसलिए दिनभर माइक्रोवेव का इस्तेमाल होता है, कभी कुछ गर्म करने के लिए तो कभी कुछ...ऐसे में इसके अंदर की ट्रे चिपचिपी होना लाजिमी है। कई बार खाना गर्म करते वक्त गिर जाता है। ऐसे में इसकी साफ-सफाई करते रहना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो परेशानी बढ़ जाती है।

बहुत से लोग इसे साफ करने के लिए केमिकल क्लीनर या साबुन का सहारा लेते हैं, लेकिन ये न सिर्फ खर्चीले होते हैं। इसलिए हमें जरूरत होती है ऐसे हैक्स की जिनसे सफाई और चिकनाहट दोनों आसानी से साफ किया जा सके। यहां हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं, जिसे आप भी फॉलो कर सकती हैं।

कच्चा दूध और पानी का करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले एक कटोरी में कच्चा दूध लें।
  • इसमें 1 चम्मचडालकर अच्छी तरह से मिलाएं।

remove microwave yellow stains

  • अब माइक्रोवेव में 3 से 5 मिनट तक गर्म करें और भाप निकलने का इंतजार करें।
  • फिर 5 मिनट तक बंद करें और साफ कपड़े की मदद से पोंछ लें।दूध की भाप अंदर जमी गंदगी को साफ करने का काम करेगी।
  • आप भाप को अच्छी तरह से बनाने के लिए टाइमर ज्यादा लगा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-माइक्रोवेव के ये 5 हैक्स, घंटों के काम निपटाए मिनटों में

दालचीनी की स्टिक और नमक का इस्तेमाल करें

  • इसके लिए एक बाउल में पानी भरें और दालचीनी डालकर मिलाएं।
  • आप स्टिक या पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अब आधा चम्मच नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और 10 मिनट तक भाप के लिए छोड़ दें।
  • भाप से चिपचिपाहट ढीली हो जाएगी, और दालचीनी की खुशबू माइक्रोवेव को महका देगी।
  • गंदगी को गीले कपड़े से साफ करें और इस प्रोसेस को दोहराएं।
  • कच्चा दूध और लौंग आएगी काम
  • एक माइक्रोवेव-सेफ बाउल में 1 कप कच्चा दूध डालें।
  • इसके बाद दूध में 3-4 लौंग डालें और 5 मिनट तक पकने के लिए छोड़ दें।
  • इस बाउल को माइक्रोवेव में 5 मिनट के लिए हाई पावर पर गर्म करें, ताकि भाप बने और अंदर फैल जाए।
  • माइक्रोवेव बंद करके गंदगी को हटने दें। जब गंदगी मुलायम हो जाए, तो माइक्रोफाइबर क्लॉथ अच्छी तरह से साफ करें।
best ways to clean microwave

माइक्रोवेव का पीलापन कैसे साफ करें?

इसका पीलापन दूर करने के लिए आपको दो ही चीजों की जरूरत पड़ेगी। चावल के आटे और सिरके की मदद से स्क्रब तैयार करके माइक्रोवेव का पीलापन साफ किया जा सकता है। आइए इन टिप्स की मदद से इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

क्या करें?

  • सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच चावल का आटा लें। फिर सिरका डालकर स्क्रबर तैयार कर लें।
  • अगर जरूरत के हिसाब से पेस्ट बनाएं और चिपचिपे वाले हिस्से पर लगाकर मुलायम कपड़े से साफ करें।
  • 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें, ताकि स्क्रब गहराई से काम कर सके। फिर कपड़े से हल्के हाथ से गोल-गोल घुमाते हुए रगड़ें।
  • आखिर में साफ कपड़े से साफ करें और माइक्रोवेव का इस्तेमाल करें।

इन बातों का रखें ध्यान

  • सफाई से पहले पावर प्लग हटाना न भूलें, ताकि कोई भी इलेक्ट्रिक खतरा न हो।

vinegar and rice flour microwave cleaning

  • माइक्रोवेव के अंदर का हिस्सा नाजुक होता है, इसलिए स्टील वूल या धारदार स्क्रबर से साफ न करें।
  • चावल के आटे वाला स्क्रब अगर ज्यादा देर तक छोड़ दिया जाए, तो सूख कर जम सकता है, जिसका साफ करना मुश्किल होगा।

इस तरह आप माइक्रोवेव का साफ कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP