
हर साल कोई न कोई ऐसा मौसम होता ही है, जिस दौरान सब्जियों के रेट एकदम आसमान छूने लगते हैं। इस साल जून और जुलाई में टमाटर ने अपने रंग बदले। 10-20 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर अचानक से 200 रुपये किलो हो गया है। क्या आपने कभी सोचा था कि टमाटर के भाव इतने बढ़ेंगे? यह तो किसी ने नहीं सोचा होगा।
टमाटर के बिना तो कितनी सारी सब्जियां और दाल बनाना भी मुश्किल है, क्योंकि बिना उसके स्वाद खाने में कैसे आएगा। अब आप सांभर को लीजिए। सांभर में वैसे तो टमाटर नहीं पड़ता है, लेकिन घर पर बनाने वाले लोग इसमें टमाटर की प्यूरी मिलाते हैं, ताकि इसका स्वाद और फ्लेवर थोड़ा बेहतर हो सके। आमतौर पर इमली के कारण इसमें रंग और खट्टा स्वाद आता है। अब आप सोचेंगे कि बिना टमाटर के भले सांभर बनाना कैसे मुमकिन है?
यही तो आपको बताना है कि बिना टमाटर और प्याज दोनों के ही सांभर बनाना बहुत आसान है। टमाटर महंगे होने के चलते इसे बनाएं या फिर व्रत वाले लोग इसे खाएं। स्वाद से समझौता किए बिना और स्वाद से भरपूर सांभर बनाने के टिप्स हम आपको बताने वाले हैं।

दाल और सब्जियों से बना खट्टा और हल्का मीठा सूप सांभर कहलाता है। यह दक्षिण भारत के साथ ही श्री लंका और मालदीवियन कुजीन में बहुत लोकप्रिय है। इडली, डोसा, वड़ा और अन्य साउथ इंडियन डिशेज के साथ इसे सर्व किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: परफेक्ट तरीके से सांभर बनाने के आसान टिप्स
जैसा कि हमने बताया कि इसमें टमाटर नहीं पड़ता है। वहीं, कई सारी महिलाएं इमली की जगह टमाटर का विकल्प चुनना पसंद करती हैं। इसकी प्यूरी को थोड़ी मात्रा में सांभर में मिलाया जाता है। हालांकि, अगर आपके पास इमली और टमाटर दोनों ही न हुए तो आप इसे फिर भी आसानी से बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 1-2 नहीं ऐसे बनाएं पूरे 5 तरह के सांभर, जानें ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेसिपी
अबकी बार आप भी इस तरह से सांभर बनाकर देखिएगा और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर जरूर कीजिएगा। हमें उम्मीद है कि ये टिप्स आपके काम आएंगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।