जब भी बात आती है साउथ इंडियन खाने की तब सबसे पहले ध्यान में आता है गरमा -गरम डोसे और इडली के साथ चटपटा, सूपी सांभर। यूं कहा जाए कि सांभर के बिना साउथ इंडियन खाना अधूरा है। सांभर कई तरह की सब्जियों को मिलाकर तैयार किया गया एक मसालेदार दाल का सूप होता है जो ट्रेडिशनल साउथ इंडियन थाली का हमेशा से ही एक अभिन्न अंग माना जाता रहाहै। इडली, डोसा, मेदू वड़ा, चावल आदि के साथ सांभर न हो तो इनका स्वाद ही भला क्या है।
सांभर को कर्नाटक में सांबारू, तमिलनाडु में कुंजंबू और सांभर के रूप में जाना जाता है। ये भले ही किसी भी नाम से क्यों न जाना जाए लेकिन इसका स्वाद लगभग हर जगह एक जैसा ही होता है। टेस्टी सांभर बनाना वैसे तो चुटकियों का काम है लेकिन इसे बनाने का सही तरीका न पता होने की वजह से महिलाएं इसे परफेक्ट तरीके से नहीं बना पाती हैं और यह घर में तैयार साउथ इंडियन थाली से अक्सर गायब ही रहता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें सांभर बनाना मुश्किल भरा लगता है तो आज हम हर ज़िन्दगी के फ़ूड स्कूल सीरीज में सांभर को स्वादिष्ट और आसान तरीके से बनाने के टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। आप भी इन ट्रिक्स से मिनटों में साउथ इंडियन स्टाइल में टेस्टी सांभर तैयार कर सकती हैं।
सांभर के लिए सही तरीके से दाल बनाने के लिए आपको ध्यान में रखना होगा कि आप अरहर की दाल को कम से कम आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। आधे घंटे बाद दाल से पानी को अलग कर दें और कुकर में डालकर पर्याप्त मात्रा में पानी डालकर इसे 15 मिनट तक पकने दें। दाल पकाने का सबसे अच्छा तरीका है कुकर में एक सीटी आने के बाद धीमी आंच पर दाल पकाएं। लगभग 15 मिनट बाद गैस बंद कर दें और कुकर की स्टीम ठंडी होने का इंतज़ार करें। स्टीम ठंडी होने पर कुकर का ढक्कन खोलें और दाल को अच्छी तरह से चमचे से घोंट दें।
सांभर की सब्जियां तैयार करने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि सब्जियों को बहुत महीन या फिर बहुत बड़े टुकड़ों में नहीं काटना है। बहुत महीन सब्जियां कटने से ये सांभर की दाल में मिक्स होने के बाद नजर नहीं आएंगी और बहुत बड़ी सब्जियां पकने में कठिनाई होगी। इसके लिए मध्यम आकार में कटी सब्जियों को एक कढ़ाही में फ्राई करें और सब्जियों में लगभग आधा चम्मच नमक डालें। नमक डालने से सब्जियां जल्दी पक जाती हैं। सभी सब्जियों को ढककर 10 मिनट तक पकाएं और सब्जियां पहने के बाद इन्हें पहले से तैयार दाल में मिलाएं।
इसे जरूर पढ़ें:1-2 नहीं ऐसे बनाएं पूरे 5 तरह के सांभर, जानें ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेसिपी
वैसे तो बाजार में भी सांभर मसाला आसानी से उपलब्ध हो जाता है लेकिन घर पर तैयार मसाले का स्वाद और मजा ही कुछ और होता है। अगर आप भी सांभर का मसाला घर पर ही तैयार करना चाहती हैं तो इसे मिनटों में तैयार करके सांभर का स्वाद बढ़ा सकती हैं।
सांभर मसाला घर पर बनाने के लिए (घर पर ऐसे तैयार करें सांभर मसाला) सबसे पहले एक कढ़ाही में थोड़ा सा तेल डालकर 1 चम्मच साबुत धनिया, 1 चम्मच मेथी दाना ,1 चम्मच उड़द दाल (धुली या छिलके वाली ),1 चम्मच चना दाल, 1/2 चम्मच हींग, 2 खड़ी लालमिर्च डालकर भून लें। जब इन सभी मसालों से भुनने की सोंधी खुशबू आने लगे तब इसे कढ़ाही से अलग कर लें और ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने पर इसे अच्छी तरह से पीसकर पाउडर तैयार करें। सांभर मसाले को दाल और सब्जियां पकने के बाद सांभर में मिक्स करें ,इससे सांभर का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है।
सांभर तैयार करने के लिए एक आसान तरीका है कि आप दाल और सब्जी को अलग -अलग पकाने की बजाय एक साथ पकाएं। लेकिन ध्यान रखें कि इसके लिए कम से कम 2 घंटे पहले दाल भिगोकर रखनी है। जिससे दाल ठीक से गल जाए और सब्जियां भी दाल में ज्यादा घुलें नहीं। दोनों सामग्रियों को पकने के बाद इसमें ऊपर से तड़का लगाएं जिससे इनका स्वाद बढ़ जाए।
इसे जरूर पढ़ें:बचे हुए सांभर से घर पर बनाएं ये स्वादिष्ट व्यंजन
इमली का जूस -1 कप ,हल्दी-½ टी स्पून ,गुड़-1 टी स्पून ,दो टुकड़ों में कटी हरी मिर्च- 2,करी पत्ते-आवश्यकतानुसार ,प्याज -1 ,लंबाई में कटे हुए बीन्स -7 -8 ,कटा हुआ गाजर- 1 ,ड्रमस्टिक कटा हुआ-2,कटा हुआ टमाटर- 1, नमक-स्वादानुसार, पानी- आवश्यकतानुसार ,पकी हुई अरहर दाल -2 कप, तेल- 2 टी स्पून ,सरसों / राई-1 टी स्पून ,होममेड सांभर मसाला -3 चम्मच
वास्तव में इन आसान तरीकों से आप बिना किसी परेशानी के ही सांभरमिनटों में तैयार कर सकती हैं और खाने का स्वाद बढ़ा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।