सर्दियों को और बनाएं मजेदार, ट्राई करें गाजर की ये हेल्दी रेसिपीज

अगर आप खाने के शौकीन हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो गाजर की ये रेसिपीज ट्राई कर सकते हैं। इन्हें बनाना बहुत ही आसान है, बस आपको यही स्टेप्स पता होना चाहिए। 
image

सर्दियों का मौसम आते ही गाजर हर रसोई में अपनी जगह बना लेती है। इसकी मीठी और कुरकुरी बनावट इसे सर्दियों का पसंदीदा सब्जी बनाती है। गाजर न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि यह पोषण से भी भरपूर है। इसमें मौजूद विटामिन-ए, बीटा-कैरोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट सर्दियों में आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत रखते हैं।

सर्दियों में गाजर का इस्तेमाल आप कई तरह की रेसिपीज में कर सकते हैं, जो न केवल स्वादिष्ट होंगी बल्कि आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होंगी। आइए जानें गाजर से बनने वाली कुछ हेल्दी और मजेदार रेसिपीज, जो इस सर्दी आपके खाने का मजा दोगुना कर देंगी।

गाजर अदरक का सूप

easy healthy carrot soup

सर्दियों के ठंडे मौसम में गरमा-गरम सूप पीने का मजा ही कुछ और है। गाजर और अदरक से बना सूप न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है।

गाजर में मौजूद बीटा-कैरोटीन और विटामिन-ए आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं, जबकि अदरक के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर को ठंड से बचाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-क्या आप जानती हैं इन 4 तरह के गाजर के बारे में?

सामग्री

  • गाजर- 4 मध्यम आकार की (छोटे टुकड़ों में कटी हुई)
  • लहसुन- 2-3 कलियां (कटी हुई)
  • अदरक- 1 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
  • वेजिटेबल स्टॉक या पानी- 2 कप
  • जैतून का तेल या मक्खन- 1 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • नींबू का रस- 1 चम्मच
  • प्याज- 1 मध्यम (कटा हुआ)
  • काली मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
  • हरा धनिया- सजावट के लिए

गाजर अदरक का सूप की विधि

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रख लें। फिर गाजर को धोकर छील लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अदरक, प्याज और लहसुन को भी काट लें।
  • एक पैन में जैतून का तेल या मक्खन गर्म करें। इसमें लहसुन और प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें। अब इसमें कटी हुई गाजर और अदरक डालें। 2-3 मिनट तक चलाते हुए पकाएं, ताकि उनका स्वाद उभर आए।
  • वेजिटेबल स्टॉक या पानी डालें और धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक पकाएं, जब तक गाजर नरम न हो जाए। सूप को थोड़ा ठंडा होने दें, फिर इसे मिक्सर में ब्लेंड करके प्यूरी बना लें। अगर सूप गाढ़ा लगे तो थोड़ा पानी या स्टॉक मिलाएं।
  • सूप को फिर से पैन में डालें। इसमें नमक, काली मिर्च और नींबू का रस मिलाएं। 2-3 मिनट तक गर्म करें। गर्मागर्म सूप को कटोरी में डालें। ऊपर से हरा धनिया डालकर सजाएं।

गाजर की स्मूदी

Carrot smothie recipe

गाजर की स्मूदी सर्दियों में एक बेहतरीन ड्रिंक है। यह न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि यह आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने और शरीर को ऊर्जा देने में भी मदद करती है।

गाजर में मौजूद बीटा-कैरोटीन, फाइबर, और विटामिन ए इसे सुपरफूड बनाते हैं। अगर आप कुछ हेल्दी और आसान बनाना चाहते हैं, तो गाजर की स्मूदी जरूर ट्राई करें।

सामग्री

  • गाजर- 1 मध्यम आकार की (छोटे टुकड़ों में कटी हुई)
  • केला- 1 (छिला हुआ
  • दही- आधा कप
  • शहद- 2 चम्मच
  • संतरे का रस- आधा कप
  • दालचीनी पाउडर- 1 चुटकी
  • बर्फ के टुकड़े- 2-3

गाजर की स्मूदी की विधि

  • सबसे पहले गाजर को धोकर छील लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अगर गाजर सख्त है, तो इसे 2-3 मिनट भाप में नरम कर लें।
  • ब्लेंडर में गाजर, केला, संतरे का रस, दही, शहद और दालचीनी पाउडर डालें। सारी सामग्री को अच्छी तरह से ब्लेंड करें, जब तक एक स्मूद और क्रीमी टेक्सचर न आ जाए।
  • स्मूदी को गिलास में डालें। चाहें तो ऊपर से थोड़े से कटे हुए मेवे या चिया सीड्स डालें। अगर आप इसे अधिक पौष्टिक बनाना चाहते हैं, तो इसमें थोड़े ओट्स या फ्लैक्स सीड्स मिला सकते हैं।

गाजर का पराठा

Carrot paratha recipe

सर्दियों की सुबह गरमा-गरम पराठों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। गाजर का पराठा एक ऐसा हेल्दी और स्वादिष्ट ऑप्शन है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है।

इसे जरूर पढ़ें-हलवा ही नहीं, गाजर की मदद से बनाई जा सकती हैं यह छह बेहतरीन रेसिपीज

गाजर में मौजूद बीटा-कैरोटीन, फाइबर और विटामिन-ए इसे सर्दियों में डाइट के लिए खास बनाते हैं। इसे बनाना आसान है और यह दही या अचार के साथ लाजवाब लगता है।

सामग्री

  • गेहूं का आटा- 2 कप
  • गाजर- 1 कप (कद्दूकस की हुई)
  • हरा धनिया- 2 चम्मच (कटा हुआ)
  • हरी मिर्च- 1 (बारीक कटी हुई)
  • जीरा- आधा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट- 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
  • तेल या घी- सेंकने के लिए

गाजर का पराठा की विधि

  • सबसे पहले एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा लें। फिर इसमें कद्दूकस की हुई गाजर, अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च, हरा धनिया, जीरा, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालें।
  • अब सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएं। फिर धीरे-धीरे पानी डालते हुए नरम और चिकना आटा गूंध लें। अब आटे को 10-15 मिनट के लिए ढककर रख दें।
  • गूंथे हुए आटे से छोटी-छोटी लोइयां बना लें। लोई को बेलन से गोल पराठे के आकार में बेलें। तवा गर्म करें और उस पर पराठा डालें। जब पराठे पर हल्के बुलबुले दिखने लगें, तो इसे पलट दें।
  • अब पराठे पर तेल या घी लगाएं और दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेंकें। फिर गरमा-गरम गाजर के पराठे को दही, माखन या अचार के साथ सर्व करें।

इस तरह गाजर का इस्तेमाल करके स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP