herzindagi
symptoms of bone tuberculosis

World TB Day: हड्डियों में दर्द और जकड़न को न करें नजरअंदाज, हो सकती है गंभीर बीमारी

अधिकांश मामलों में संक्रामक ट्यूबरक्लोसिस फेफड़ों में होता है। लेकिन, स्केलेटल ट्यूबरक्लोसिस का एक रूप ऐसा भी है, जो बोन टिश्‍यू में होता है। वर्ल्‍ड टीबी डे के मौके पर हम आपको बोन टीबी के लक्षणों के बारे में बता रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-03-22, 17:26 IST

World Tuberculosis Day 2023: हर साल 24 मार्च को वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस डे मनाया जाता है। ऐसा लोगों में टीबी के प्रति जागरुकता फैलने के लिए किया जाता है। यह गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण है, जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस बैक्टीरिया की वजह से होता है। दुनिया भर में सैकड़ों लोग इस की बीमारी से जूझ रहे हैं। यह सबसे ज्‍यादा फेफड़ों प्रभावित करता है। लेकिन, कुछ मामलों में यह शरीर के अन्य अंगों में हो सकता है। टीबी हड्डियों में भी हो सकता है। इसे बोन टीबी के नाम से जाना जाता है।

वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस डे के मौके पर हम आपको बोन टीबी के बारे में बता रहे हैं। इसकी जानकारी हमारे साथ ज़ायरोपैथी के संस्थापक और स्वास्थ्य विशेषज्ञ श्री कामायनी नरेश शेयर कर रहे हैं। ट्यूबरक्लोसिस एक संक्रामक रोग है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस, टीबी के रूप में जानी जाने वाली अत्यधिक संक्रामक बीमारी के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया होता है और यह हवा में मौजूद बूंदों (जब फेफड़े की टीबी से संक्रमित लोग छींकते, खांसते या थूकते हैं, तो वे टीबी के बैक्‍टीरिया को हवा में छोड़ देते हैं) से फैलता है। यह स्पाइनल कॉलम और बोन्‍स के अलावा सर्कुलेटरी सिस्टम के माध्यम से लिम्फ नोड्स और हड्डियों तक पहुंच सकता है।

कभी-कभी, बोन टीबी के लक्षणों को पहचानना मुश्किल होता है। इसी वजह से इसके इलाज में देरी हो जाती है। बोन टीबी, विशेष रूप से रीढ़ की हड्डी की टीबी की शुरुआती अवस्था में पहचान करना मुश्किल होता है, क्योंकि इससे कोई भी परेशानी नहीं होती है और रोगी को कोई भी लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। बोन टीबी की पहचान तब होती है, जब लक्षण काफी बढ़ चुके होते हैं।

बोन टीबी के लक्षण

sign of bone tb

एक्‍सपर्ट का कहना है, ''बोन टीबी में, शुरुआत में लक्षणों का पता लगाना मुश्किल होता है, क्योंकि ये आमतौर पर तब तक दिखाई नहीं देते हैं, जब तक कि रोग गंभीर या एडवांस स्‍टेज में न पहुंच जाए। लेकिन कुछ अस्पष्ट लक्षणों में शामिल हैं-

यह विडियो भी देखें

  • वजन कम होना
  • थकान
  • शाम को बुखार और रात को पसीना आना
  • हड्डियों और जोड़ों को नुकसान
  • हड्डी, रीढ़ या जोड़ों में दर्द
  • हड्डियों, रीढ़ या जोड़ों में सूजन
  • जोड़ों की गतिशीलता में कमी
  • टिश्‍यू में सूजन
  • न्यूरोलॉजिकल समस्‍याएं
  • मसल्‍स में कमजोरी
  • भूख कम लगना
  • सिरदर्द''

इसे जरूर पढ़ें:हड्डियों की हेल्‍थ से जुड़ी ये 3 बातें नहीं जानती होंगी आप

अगर टीबी के लक्षणों को जल्दी पकड़ लिया जाए और इसका इलाज किया जाए, तो इसे अक्सर ठीक किया जा सकता है। लेकिन यह तभी हो सकता है, जब इसका इलाज करने के लिए सही दवा का इस्तेमाल किया जाए।

symptoms of bone tb by expert

क्या बोन टीबी शरीर के अन्य भागों में फैल सकता है?

टीबी आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करता है, लेकिन यह शरीर के किसी अन्य हिस्से को भी प्रभावित कर सकता है, जैसे ब्रेन, किडनी, आंत आदि। इसी तरह बोन टीबी शरीर के किसी भी हिस्से में फैल सकता है।

इलाज

ड्रग सेंसिटिव बोन टीबी का इलाज 4 बेसिक टीबी की दवाओं से किया जाता है। इस उपचार की अवधि आमतौर पर 6-9 महीनों के लिए होती है, लेकिन WHO कुल 9 महीनों के लिए उपचार लेने की सलाह देता है।

इसे जरूर पढ़ें:टीबी के खतरों से ladies ऐसे रहें सावधान

अगर आपको भी हेल्‍थ से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।