क्या आप भी अपने टीनएज बच्चे में इन लक्षणों को कर रही हैं इग्नोर? तुरंत दीजिए इन पर ध्यान वरना फेफड़े हो सकते हैं खराब

क्या आपके बच्चे की सांस अक्सर फूल जाती है या खांसी बनी रहती है, तो इसे नजरअंदाज न करें। टीनएज बच्चों में यह फेफड़ों की खराबी का संकेत हो सकते हैं। पॉपकर्न लंग क्या होता है, इसके लक्षण और कारणों के बारे में एक्सपर्ट से जानें।
image
image

बच्चों की सेहत का ख्याल रखने में माता-पिता कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उम्र के अलग-अलग पड़ावों पर शरीर में होने वाले बदलावों का बच्चों की सेहत पर असर होता है। बढ़ती उम्र में बच्चों में कई बीमारियों का खतरा रहता है और इस समय पर बच्चे क्या खा रहे हैं, क्या कर रहे हैं या किस तरह की आदतों को अपना रहे हैं, ये जानना-समझना पैरेंट्स के लिए बहुत जरूरी है। अगर आपका बच्चा टीनएज में है, खासतौर पर उस समय कई ऐसी चीजें होती हैं, जिन पर अगर ध्यान न दिया जाए तो उनकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर असर हो सकता है। क्या आपको पता है कि टीनएजर्स में आजकल पॉपकॉर्न लंग्स का खतरा बढ़ता जा रहा है। यह क्या गोता है, इसके क्या लक्षण होते है और कैसे इससे बचाव किया जा सकता है, चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी डाइटिशियन मनप्रीत दे रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं और रीबूट गट हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली की फाउंडर और डायरेक्‍टर हैं।

पॉपकॉर्न लंग्स क्या होते हैं?

पॉपकॉर्न लंग्स एक सीरियस हेल्थ कंडीशन है। इसे ब्रोंकियोलाइटिस ओब्लिटेरैंस के नाम से भी जाना जाता है। इसमें फेफड़ों के छोटे वायुमार्ग में खराबी आ जाती है। इसके लक्षण मौसमी वायरल से मिलते-जुलते होते हैं। ऐसे में अक्सर लोग इसे सीजनल इंफेक्शन समझ लेते हैं। लेकिन, असल में ऐसा नहीं होता है।

एक्सपर्ट का कहना है कि कई ई सिगरेट में ऐसे केमिकल्स पाए जाते हैं, जो इस हेल्थ कंडीशन का कारण बन सकते हैं। इसे अगल लंबे समय तक नजरअंदाज किया जाए, तो फेफड़े पूरी तरह से डैमेज हो सकते हैं। इसे पॉपकॉर्न लंग्स का नाम इसलिए दिया गया क्योकि पहली बार यह पॉपकॉर्न फैक्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स में देखी गई थी। डायसिटिल केमिकल के संपर्क में आने के कारण उन्हें यह दिक्कत हुई थी। आजकल टीनएजर्स में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (वेपिंग) के कारण यह दिक्कत हो रही है।

यह भी पढ़ें-सांस लेने में होती है मुश्किल? दिल की बीमारियों का हो सकता है संकेत

पॉपकॉर्न लंग्स के लक्षण क्या होते हैं?

cough and breathing problems

  • सूखी खांसी या कभी-कभार बलगम वाली खांसी
  • सांस लेने में मुश्किल
  • सीने में घरघराहट या भारीपन
  • बुखार
  • ऑक्सीजन की कमी के कारण थकान और कमजोरी
यह भी पढ़ें- जरा रुकिए! अगर आप भी फोन दिखाते हुए बच्चे को खिलाती हैं खाना? हो जाइए सावधान, वरना बिगड़ सकती है सेहत

अगर आपके टीनएज बच्चों में भी यह लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP