आंख हमारे शरीर का सबसे अहम और संवेदनशील हिस्सा होता है। यही वजह है कि इसमें कोई छोटा भी बदलाव होता है, तो तुरंत नोटिस में आ जाता है। आंखों में लालिमा हो, जलन हो या सफेद हिस्से में पीलापन... कोई भी परिवर्तन सिर्फ बाहरी नहीं बल्कि अंदरूनी परेशानी का संकेत हो सकता है। खासकर जब आंखों का सफेद भाग पीला दिखने लगे। आईए जानते हैं आंखों का सफेद भाग पीला दिखने का मतलब क्या होता है। इस बारे में जानने के लिए हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की DR. PURENDRA BHASIN, MBBS, MS (Ophthamology), Founder & Director, Ratan Jyoti Netralaya, Gwalior इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।
आंखों का सफेद भाग जिसे मेडिकल भाषा में स्क्लेरा कहा जाता है। यह आमतौर पर चमकीला और साफ होता है। लेकिन, जब यह हिस्सा पीला दिखने लगे, तो यह संकेत हो सकता है कि शरीर में कुछ असामान्य हो रहा है।
यह भी पढ़ें-क्या 42 की उम्र में आपका पीरियड सिर्फ 2 दिन होता है? जानें कारण और करें ये 5 उपाय
एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर पीली आंखों के साथ थकान, भूख में कमी, पेट के दाहिनी ऊपरी हिस्से में दर्द, त्वचा पर भी पीलापन या गहरे रंग का पेशाब आता है, तो यह और भी चिंता की बात हो सकती है। ऐसे में बिना समय डॉक्टर से मिलना चाहिए डॉक्टर आपको एलएफटी, ब्लड टेस्ट या अल्ट्रासाउंड जैसी जांच करवाने की सलाह देंगे।
यह भी पढ़ें-डायरिया से जान बचाने में मददगार है यह एक पैकेट, फिर भी लोग इसे क्यों करते हैं नजरअंदाज?
यह विडियो भी देखें
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik, SHUTTERSTOCKS
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।