बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर और एक्ट्रेस सना मकबूल की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है। 8 जून को सना मकबूल अस्पताल में एडमिट हुई थीं। अब जानकारी सामने आ रही है कि उन्हें लिवर सिरोसिस हुआ है और कंडीशन इतनी खराब हो गई है कि शायद लिवर भी ट्रांसप्लांट करना पड़े। उनके फैंस उनके जल्दी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच कई लोगों को यह सवाल है कि आखिर यह लिवर सिरोसिस कौन सी बीमारी है?यह बीमारी कैसे होती है और इसके लक्षण क्या होते हैं। आपके सभी सवालों का हम इस आर्टिकल के जरिए जवाब दे रहे हैं।
View this post on Instagram
एनआईएच के मुताबिक सिरोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें लिवर जख्मी हो जाता है और हमेशा के लिए क्षतिग्रस्त हो जाता है। स्वस्थ लिवर टिशू की जगह पर निशानदार टिशू जगह ले लेता है। दागदार टिशू् लिवर के अंदर खून के बहाव को रोकते हैं यह लिवर को सामान्य रूप से काम करने से रोकता है। यह स्थिति तब पैदा होती है, जब लंबे वक्त से आपके लिवर को नुकसान होता रहता है। जैसे जैसे सिरोसिस बिगड़ता है लिवर को और ज्यादा नुकसान होने लगता है।
यह भी पढ़ें-AC की ठंडी हवा से सिरदर्द क्यों होता है? एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव
यह विडियो भी देखें
डॉक्टरों के पास सिरोसिस को ठीक करने के लिए कोई खास इलाज नहीं है।, सिरोसिस के कारणों का इलाज करके उसको रोका जा सकता है या इसकी प्रगति को धीमा किया जा सकता है। कुछ मामलों में लिवर ट्रांसप्लांट किया जाता है।
यह भी पढ़ें-50 के बाद सेक्सुअल लाइफ को बेहतर कैसे बनाएं? डॉक्टर से जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।