वजाइनल हेल्थ का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। कई बार हम नोटिस करते हैं कि वजाइना से तेज बदबू आती है लेकिन हमें समझ नहीं आता है कि ऐसा क्यों हो रहा है। अगर आपकी भी वजाइना से बदबू आती है और इसको लेकर मन में तरह-तरह के सवाल उठते हैं तो हम आपके सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल के जरिए दे रहे हैं । इसे जानने के लिए हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की Dr Shailly sharma Senior consultant and associate director obstetrician and gynecologist Cloudnine hospital Fbd इस बारे में जानकारी दे रही हैं।
वजाइना से बदबू क्यों आती है?
एक्सपर्ट के मुताबिक कई बार पीरियड के दौरान हम हाइजीन मेंटेन नहीं करते हैं इसके कारण वजाइना से बदबू आ सकती है। एक्सपर्ट बताती है कि वजाइना का अपना एक को बैक्टीरियल फ्लोरा होता है जो उसे स्वस्थ रखने में मदद करता है, हालांकि हार्मोनल परिवर्तन के कारण इस बैलेंस में बदलाव आता है जिसके कारण बदबू हो सकती है। यह चिंता की बात नहीं होती।
इसका दूसरा कारण है संक्रमण, बैक्टीरियल वेजाइनोसिस एक सामान्य संक्रमण है यह तब होता है जब वजाइना में बैक्टीरिया का संतुलन बिगड़ जाता है इससे दुर्गंध और असामान्य डिस्चार्ज हो सकता है।
फंगल संक्रमण जैसे कैंडिडा यह भी बदबू का कारण बन सकता है। अगर खुजली और जलन के साथ बदबू महसूस होती है तो शायद आप फंगल संक्रमण की शिकार हैं।
गोनोरिया और ट्राइकोमोनिएसिस संक्रमण के कारण भी भूरे या पीले रंग के डिस्चार्ज के साथ बदबू आती है। इसमें पेल्विक एरिया में भी दर्द होता है।
यह भी पढ़ें-पीरियड्स के बाद वजाइना में होती है खुजली, ऐसे करें दूर
ऐसे रखें वजाइनल हेल्थ का ध्यान
- हाइजीन का ध्यान रखें।
- पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं
- हर रोज अंडरगारमेंट बदलें
- सेंटेड प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें
- हमेशा वजाइना को सूखा रखें।
अगर आपको बहुत ज्यादा भूरे,पीले रंग का डिस्चार्ज हो रहा है और साथ में बदबू भी आ रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
यह भी पढ़ें-वजाइना से जुड़े इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं किसी बीमारी का संकेत
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: FREEPIK
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों