आजकल हर दूसरा व्यक्ति बेली फैट से परेशान है। पेट की चर्बी घटाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते, लेकिन यह चर्बी है की जाती ही नहीं। वहीं आपने ध्यान दिया होगा कि जिन लोगों का भी तोंद निकल हुआ होता है उनके आकार कुछ अलग-अलग होते हैं। जैसे किसी का पेट मटके के आकार का होता है,तो किसी का पेट नीचे की तरफ लटका होता है। इसके कारण शरीर काफी बेडौल नजर आता है। क्या आपने जानने की कोशिश की है कि मटके जैसा पेट क्यों निकलता है। आइए जानते हैं हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर जी से इस बारे में। उन्होंने इससे जुड़ी जानकारी इंस्टाग्राम पर साझा की है।
हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर बताती हैं कि अगर आपका पेट मटके के जैसा नजर आ रहा है तो इसके दो कारण हो सकते हैं। पहले इन्सुलिन रेजिस्टेंस और दूसरा ब्लोटिंग। इन्सुलिन रेजिस्टेंस एक ऐसी स्थिति है जहां शरीर की कोशिकाएं इंसुलिन के प्रति संवेदनशीलता खो देती है इसे रक्त में शुगर का स्तर बढ़ जाता है और यह मोटापे का कारण बनता है, खासकर पेट के आसपास फैट जमने लगता है। ब्लोटिंग एक आम समस्या है यह गैस कब्ज और ज्यादा खाने के कारण हो सकती है। इससे पेट का आकार बढ़ जाता है और डिस्कंफर्ट महसूस होता है।
यह भी पढ़ें-रोज-रोज मूड स्विंग होता है तो खाएं ये 3 चीज, मिलेगा फायदा
View this post on Instagram
इन्सुलिन रेजिस्टेंस को नियंत्रित करने के लिए आप दालचीनी की चाय पी सकते हैं। यह मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ता है। इसके लिए आप एक कप पानी में एक चम्मच दालचीनी पाउडर डाल दें या एक टुकड़ा दालचीनी का डाल दें। इसे उबालें और 5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। अब इसे छान कर पिएं।
यह विडियो भी देखें
ब्लोटिंग कम करने के लिए आप अजवाइन की चाय पी सकते हैं। एक कप पानी में एक चम्मच अजवाइन डाल दें। इसे 5 से 7 मिनट तक उबाल लें। थोड़ा ठंडा होने दें। इसके बाद छानकर इसका सेवन करें। यह पेट की समस्याओं के लिए नेचुरल उपाय है। यह पाचन को सुधारती है और गैस को काम करती है।
यह भी पढ़ें-कैल्शियम की कमी दूर करने के लिए नाश्ते में खाएं यह टेस्टी रेसिपी
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।