herzindagi
ajwain leaves tea health benefits for weight loss

रोज पिएं अजवाइन के पत्तों की चाय, मिलेगा कई परेशानियों से छुटकारा

अजवाइन के बीज ही नहीं, बल्कि इसकी पत्तियां भी गुणों से भरपूर होती हैं। इनकी चाय बनाकर पीने से आपका डाइजेशन दुरुस्त रहेगा, सर्दी-खांसी दूर होगी और वजन कम करने में भी मदद मिलेगी।
Editorial
Updated:- 2024-01-25, 15:47 IST

Ajwain Leaves Tea: हेल्दी रहने के लिए हमारे किचेन में मौजूद कई बीज और मसाले कारगर हैं। वहीं, कुछ आयुर्वेदिक हर्ब्स भी सेहतमंद रहने में मदद कर सकते हैं। अजवाइन के बीज सेहत के गुणों से भरपूर होते हैं और दादी-नानी के कई नुस्खों में काम आते हैं। अजवाइन के बीज ही नहीं, बल्कि इसकी पत्तियां भी गुणों से भरपूर होती हैं। इनकी चाय बनाकर पीने से आपका डाइजेशन दुरुस्त रहेगा, सर्दी-खांसी दूर होगी और वजन कम करने में भी मदद मिलेगी। अजवाइन के पत्तों की चाय किस तरह सेहत को फायदा पहुंचा सकती है और इसे बनाने का सही तरीका क्या है, इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी डाइटिशियन नंदिनी दे रही हैं। नंदिनी सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

अजवाइन के पत्तों की चाय के फायदे (Ajwain Leaves Tea Health Benefits)

ajwain leaves tea benefits

  • अजवाइन के पत्तों की चाय आपकी सेहत को कई लाभ पहुंचा सकती हैं।
  • अजवाइन की पत्तियां एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होती हैं।
  • इनकी चाय पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।
  • अजवाइन की पत्तियों में मौजूद थाइमोल शरीर में मौजूद किसी भी बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करता है। 
  • अजवाइन के बीजों की तरह ही इसके पत्तों की चाय, पेट से जुड़ी सारी परेशानियां दूर करती हैं।
  • गैस, एसिडिटी और कब्ज को दूर करने में भी इसकी पत्तियों की चाय कारगर है।
  • इसकी पत्तियां विटामिन्स से भरपूर होती हैं। इनमें मौजूद विटामिन्स, इम्यून सिस्टम को बूस्ट करते हैं।
  • इसकी पत्तियों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं। इसका जूस अर्थराइटिस पेशेंट्स के लिए फायदेमंद है।
  • अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रही हैं, तो अजवाइन की पत्तियों की चाय आप पी सकती हैं।
  • यह चाय पीरियड्स से जुड़ी परेशानियों को भी दूर करती है।

यह भी पढ़ें- पेट के आस-पास जमे जिद्दी फैट को दूर करने के लिए ट्राई करें यह हेल्दी रेसिपी

कैसे बनाएं अजवाइन के पत्तों की चाय? (How to make tea with Ajwain Leaves)

ajwain leaves tea

  • अजवाइन की चाय बनाने के लिए दो कप पानी लीजिए।
  • इसमें अजवाइन की 4 पत्तियां डालें।
  • आधा रह जाने तक इसे उबालें।
  • अब इसे छान लें।
  • इसे दिन में 1 बार पिएं।

यह भी पढ़ें- सहजन के सूप को करें डाइट में शामिल, वजन घटाने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक मिलेंगे कई फायदे

यह विडियो भी देखें

 

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।