herzindagi
image

अगर आपमें भी दिख रहे हैं ये तीन लक्षण, तो बिना किसी रुकावट के बन सकती हैं मां

कुछ महिलाएं बहुत जल्दी गर्भधारण कर लेती हैं, ऐसी महिलाएं सुपर फर्टाइल होती हैं। अगर आपको भी खुद में ये 3 संकेत दिख रहे हैं, तो समझ जाइए आप आसानी से कंसीव कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-25, 14:19 IST

मां बनना हर महिला के जीवन का एक खूबसूरत एहसास होता है, लेकिन कुछ महिलाओं को गर्भधारण करने में परेशानी है, जबकि कुछ आसानी से कंसीव कर लेती हां। जो महिलाएं बिना किसी कठिनाई के गर्भधारण कर लती हैं, वो सुपर फर्टाइल मानी जाती हैं। हमारा शरीर कुछ संकेत देता है, जो यह दर्शाते हैं कि हम सुपर फर्टाइल हैं या नहीं। अगर आप भी जानना चाहती हैं कि आप सुपर फर्टाइल हैं, तो हम आपको एक्सपर्ट काजल अग्रवाल के बताए वो संकेत से रूबरू करा रहे हैं।

सुपर फर्टाइल होने पर नजर आते हैं ये लक्षण

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dietician Kajal Aggarwal ✨Clinical Dietician ✨PCOD Expert. (@dietician_kajalaggarwal)

ओव्यूलेशन के वक्त अंडे की सफेदी जैसा स्ट्रेचेबल और चिपचिपा म्यूकस डिस्चार्ज होता है, तो यह संकेत है कि आपका शरीर गर्भधारण के लिए तैयार है। यह म्यूकस स्पर्म को लंबे समय तक जीवित रखने और अंडाणु तक पहुंचाने में मदद करता है, जिससे प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ जाती है।

अगर आपकी पीरियड साइकिल 28 से 31 के बीज नियमित रूप से आती है, तो यह आपके अच्छे हार्मोन बैलेंस और हेल्दी रिप्रोडक्टिव सिस्टम का संकेत है। 

अगर आपका शरीर ओव्यूलेशन के बाद हल्की गर्मी महसूस करता है, तो यह मजबूत संकेत है कि ओव्यूलेशन पूरा हो गया है। जब अंडा रिलीज होता है, तो प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का स्तर बढ़ता है, जिससे शरीर का तापमान हल्का बढ़ सकता है।


यह भी पढ़ें-6 घंटे से कम नींद लेने पर क्या-क्या दिक्कतें हो सकती हैं? एक्सपर्ट दे रहे हैं जवाब

यह विडियो भी देखें

फर्टिलिटी बूस्ट करने के उपाय

fertility women

  • बैलेंस डाइट लें।
  • हरी पत्तेदार सब्जियां, नट्स वगैरह खाएं।
  • सही वजन बनाए रखना बेहद जरूरी होता है।
  • तनाव कम करें

यह भी पढ़ें-अनियमित पीरियड्स को आप भी कर रही हैं नजरअंदाज? कहीं यह सर्वाइकल कैंसर का संकेत तो नहीं!

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।