herzindagi
image

ज्‍यादा प्यास और आंखों की सूजन कैसे बन सकती है बड़ी बीमारी? डॉक्‍टर ने बताए इन 12 लक्षणों काे न करें इग्‍नोर

हम रोजानर की लाइफ में कई छोटी-छोटी चीजाें को हल्के में ले लेते हैं, जैसे थोड़ा ज्‍यादा प्यास लगना, सुबह उठकर आंखों का सूज जाना या कभी-कभी कमजोरी महसूस होना। हमें लगता है कि ये तो नॉर्मल बात है, पर डॉक्टर कहते हैं कि ऐसे छोटे लक्षण कई बार किसी बड़ी बीमारी की शुरुआत भी हो सकते हैं। शरीर हमेशा पहले छोटे संकेत देता है, पर अगर हम उन्हें समझ नहीं पाते, तो आगे चलकर दिक्कत बढ़ सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-11-19, 13:13 IST

आजकल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोगों को सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्‍याएं हो रही हैं। लोगों का रहन-सहन भी काफी बदल चुका है। खराब खानपान और अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के कारण कई तरह की बीमार‍ियों का खतरा भी बढ़ गया है। जब भी कोई बीमारी हमें घेरती है, तो उसके लक्षण पहले ही हमारे शरीर में नजर आने लगते हैं। आमताैर पर लोग इन्‍हें साधारण मानकर नजरअंदाज कर देते हैं।

इन लक्षणों में बार-बार प्‍यास लगना, आंखों के क‍िनारों पर सूजन आना या शरीर में दर्द बने रहना जैसे कई द‍िक्‍कतें महसूस होती हैं। 17 साल के अनुभवी डॉ. रंजीत स‍िंह (प्रोफेसर एंड एचओडी जनरल मेड‍िस‍िन NIIMS मेड‍िकल कॉलेज एंड हॉस्‍प‍िटल, नोएडा) ने इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी दी है। आइए जानते हैं-

सुबह आंखों में सूजन (Puffy Eyes)

अगर आप रोजाना सुबह उठते ही आंखों के आसपास सूजन देखती हैं, तो ये सिर्फ नींद की कमी नहीं होती है। कई बार ये किडनी ठीक से काम न करने का शुरुआती संकेत होता है। जब किडनी शरीर से पानी और गंदगी सही से नहीं निकाल पाती, तो पानी आंखों के पास जमा होने लगता है।

normal symptoms of major disease (1)

बार-बार प्यास लगना (Always Thirsty)

अगर आपको बार-बार बहुत तेज प्यास लगती है और पानी पीने के बाद भी राहत नहीं मिलती है, तो ये शुगर बढ़ने का बड़ा संकेत हो सकता है। ब्लड शुगर ज्‍यादा होने पर शरीर बार-बार पेशाब के जरिए उसे निकालने की कोशिश करता है, जिससे आपको बार-बार प्‍यास लगती है।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीज नारियल पानी पी सकते हैं या नहीं? एक्सपर्ट से जानें

आवाज में बदलाव आना (Voice Changes)

अगर आवाज अचानक भारी हो जाए या लगातार बदली-बदली लगे, तो इसे सिर्फ जुकाम समझकर नजरअंदाज न करें। ये लंग कैंसर का शुरुआती संकेत भी हो सकता है, खासकर उन लोगों में जो स्मोकिंग करते हैं।

लिखावट धीरे-धीरे छोटी होना (Handwriting Change)

अगर आपकी लिखावट पहले की तुलना में छोटी होती जा रही है या आप पहले की तरह तेजी से नहीं लिख पा रहे, तो ये पार्किंसंस बीमारी का शुरुआती लक्षण हो सकता है। ये दिमाग से जुड़ी बीमारी है, जिसमें शरीर की मूवमेंट पर असर पड़ता है।

भौंहों के किनारे से बाल झड़ना (Hair loss from outer eyebrows)

अगर भौंहों के बाहरी हिस्से से बाल झड़ने लगे हैं, तो ये थायरॉइड में गड़बड़ी का संकेत होता है। थायरॉइड ड‍िस्‍बैलेंस होने पर बालों का झड़ना बढ़ जाता है।

खाने के बाद पेट फूलना (Bloating)

अगर हर बार खाना खाने के तुरंत बाद आपका पेट फूल जाता है या भारी लगता है, तो ये लिवर से जुड़ी किसी बीमारी का लक्षण हो सकता है। लिवर जब कमजोर होने लगता है, तो डाइजेशन सही से नहीं हो पाता है, इससे आपको पेट फूलने जैसी द‍िक्‍कतें हाे सकती हैं।

पॉटी पतली आना (Thinner Stools)

अगर मल पहले की तुलना में बहुत पतला आने लगे, तो इसे हल्के में न लें। कई बार ये Colon Cancer का संकेत भी हो सकता है।

लगातार थकान (Constant Exhaustion)

डिलीवरी के बाद महिलाओं में लगातार थकावट बने रहना किसी अंदरूनी समस्या का संकेत हो सकता है। ऐसी थकान को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

normal symptoms of major disease (2)

कई घंटों बाद भी गैस बने रहना (Gas)

अगर खाने के तीन से चार घंटे बाद भी पेट में गैस, सूजन या भारीपन बना रहे, तो ये आंतों या पेट में किसी गड़बड़ी का संकेत है। इसे नजरअंदाज नहीं करना चाह‍िए।

अचानक बहुत गर्मी लगना (Hot Flashes)

महिलाओं को अचानक बहुत गर्मी लगना या तेज पसीना आना मेनोपॉज का आम लक्षण है, लेकिन अगर ये बहुत ज्‍यादा हो रहा है, तो इसे डॉक्टर को दिखाने में देर नहीं करना चाहिए।

बढ़ती उम्र में भी बार-बार मुहांसे आना

अगर उम्र बढ़ने के बाद भी लगातार मुहांसे होते हैं और जल्दी ठीक नहीं होते, तो ये हार्मोनल बदलाव या किसी त्वचा की बीमारी का संकेत हो सकता है।

सीढ़ियां चढ़ते समय घुटने में दर्द होना

अगर सीढ़ियां चढ़ते ही आपके घुटने में दर्द होने लगता है, तो ये गठिया या जोड़ों की बीमारी की शुरुआत हो सकती है। इसे आपको इग्‍नोर करने के बचें। तुरंत डॉक्‍टर से सलाह लें।

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं कि ज्यादा मीठा खाने से किडनी क्यों खराब हो जाती है?

ये लक्षण सुनने में छोटे लग सकते हैं, लेकिन बार-बार होने पर ये किसी बड़ी बीमारी की तरफ इशारा करते हैं। अगर आपको इनमें से कोई भी संकेत लगातार दिख रहा है, तो डॉक्टर को दिखाना सबसे सेफ तरीका है।

साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।