केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स और खराब डाइट की वजह से स्किन पर कई बार भयंकर रिएक्शन देखने को मिलते हैं। ये रिएक्शन लंबे समय या जीवन भर के लिए भी रह जाते हैं। आज हम उस स्किन प्रॉब्लम की बात करने जा रहे हैं जिसमें शरीर पर जगह-जगह लाल तिल निकल आते हैं। यह लाल तिल आपके हाथों, गर्दन, चेस्ट और शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी हो सकते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये लाल तिल क्यों होते हैं और इनका असर क्या हो सकता है।
शरीर पर लाल तिलों का मतलब चेरी हेमांगीओमा हो सकता है, जिसे चेरी एंजियोमा भी कहा जाता है। चेरी हेमांगीओमा क्या होता और इसका क्या असर हो सकता है, इसे लेकर हमने स्किन एक्सपर्ट से बात की है। स्किन एक्सपर्ट डॉ. रश्मि शेट्टी ने चेरी हेमांगीओमा के बारे बताया है। डॉ. रश्मि शेट्टी, मुंबई और हैदराबाद में Ra Skin and Aesthetics में स्किन और कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं।
एक्सपर्ट के मुताबिक, चेरी हेमांगीओमा को चेरी एंजियोमा या सेनील एंजियोमा भी कहा जा सकता है। यह लाल तिल स्किन पर कोशिकाओं में सूजन या उनके टूटने की वजह से भी बन सकते हैं। स्किन पर लाल तिल 1 से एमएम तक चौड़े हो सकते हैं। यह ज्यादातर ग्रुप्स में स्किन पर दिखाई देते हैं, खासकर चेहरे और गर्दन पर।
एक्सपर्ट के मुताबिक, लाल तिल की समस्या 30 की उम्र के बाद ज्यादातर लोगों में कॉमन हो जाती है। हालांकि, अगर यह आपको देखने में अच्छे नहीं लगते हैं तो इन्हें रिमूव भी कराया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- गालों पर दिखने वाले ये लाल धब्बे मुंहासे हैं या रोजेशिया, एक्सपर्ट से जानें
स्किन एक्सपर्ट का कहना है कि ज्यादातर चेरी हेमांगीओमा किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं ऐसे में इनके इलाज की भी जरूरत नहीं होती है। लेकिन अगर स्किन पर लाल तिलों में कोई अन्य परेशानी भी दिखाई दे तो जरूर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
स्किन पर लाल तिल होने का ऐसा कोई विशेष कारण सामने नहीं आया है। लेकिन कई रिसर्च में ऐसा सामने आया है कि ये खून की समस्या की वजह से हो सकती है। कई बार ये कुछ दवाईयों के रिएक्शन से भी हो सकते हैं। लाल तिल या हेमांगीओमा कहा जाता है वह नींद की कमी या सोने की खराब आदतों की वजह से भी हो सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि नींद आपकी स्किन के साथ-साथ पूरी हेल्थ पर असर डालती है।
स्किन पर लाल तिल होने की वजह हार्मोन्स में बदलाव भी हो सकते हैं। यह पेट, पैनक्रियाज की समस्या और थायराइड की वजह से भी हो सकते हैं। स्किन पर लाल तिल किसी भी उम्र में हो सकते हैं, लेकिन ये 30 की उम्र के बाद बहुत से लोगों को होने लगते हैं। ज्यादा धूप में रहने की वजह से भी शरीर पर लाल तिल हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या बार-बार छिल रही है नाखूनों की त्वचा? ये 3 कारण हो सकते हैं जिम्मेदार
एक्सपर्ट के मुताबिक, चेरी हेमांगीओमा को कॉस्मेटिक वजहों या उनमें से खून निकलने लगे तो उन्हें रिमूव किया जा सकता है। चेरी हेमांगीओमा को रेडियोफ्रीक्वेंसी, क्रायोसर्जरी और इलेक्ट्रोडेसिकेशन से रिमूव किया जा सकता है। इसके लिए प्रोफेशनल डॉक्टर या कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।