वेट लॉस करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। यह कहा जाता है कि अगर व्यक्ति पर्याप्त मात्रा में पानी पीता है तो इससे उसे वेट लॉस प्रोसेस करने में आसानी होती है। आवश्यकतानुसार पानी पीने रहने से व्यक्ति हाइड्रेटेड रहता है। हालांकि, यह देखने में आता है कि कुछ लोग जल्दी और बेहतर रिजल्ट पाने के लिए गर्म पानी का सेवन करते हैं। यह सच है कि गर्म पानी का सेवन करना कई मायनों में लाभदायक है।
यह पाचन को बेहतर बनाने के साथ-साथ व्यक्ति को अधिक रिलैक्स महसूस कराता है। यह सभी चीजें व्यक्ति को वेट लॉस में मदद करती है। लेकिन अगर बहुत अधिक गर्म पानी का लगातार सेवन किया जाए तो इससे व्यक्ति को कई तरह के नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको गर्म पानी के सेवन से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में बता रहे हैं-
अगर आप गर्म पानी का सेवन करते हैं तो इसका 54 और 71°- से अधिक नहीं होना चाहिए। लेकिन कुछ लोग बहुत अधिक गर्म पानी पीते हैं, जिसके कारण व्यक्ति को होठों और माउथ की लाइनिंग में जलन हो सकती है। इसलिए, बहुत गर्म पानी के स्थान पर हल्का गुनगुना या फिर सामान्य तापमान के पानी का सेवन करें।
अगर आप बहुत गर्म पानी पीते हैं तो इससे मुंह में छाले हो सकते हैं। इस तरह, यह आपकी अन्नप्रणाली और पाचन तंत्र की सेंसेटिव लेयर को भी नुकसान पहुंचा सकता है। लगातार गर्म पानी के सेवन से लंबे समय में आपके आंतरिक अंगों पर भी प्रभाव हो सकता है क्योंकि गर्म पानी का तापमान शरीर के तापमान से अधिक होता है।
इसे भी पढ़े-सुबह में पानी पीने के नियमों के बारे में क्या कहता है आयुर्वेद, आप भी जानें
कुछ अध्ययन यह भी बताते हैं कि अगर आप प्यास न होने पर भी बहुत अधिक गर्म पानी पीते हैं, तो यह आपके एकाग्रता के स्तर को प्रभावित कर सकता है। इसलिए, आवश्यकतानुसार ही पानी पीएं और उसके तापमान पर भी ध्यान दें।
कुछ लोग यह सोचकर भी आवश्यकता से अधिक गर्म पानी का सेवन करते हैं कि इससे उनकी किडनी को टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद मिलेगी। लेकिन वास्तव में ऐसा हनंी होता है। गर्म पानी कोई क्लीनर नहीं है, बल्कि जब बहुत अधिक मात्रा में गर्म पानी का सेवन किया जाता है तो इससे समय के साथ किडनी के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।
यह विडियो भी देखें
कुछ लोग यह नहीं सोचते हैं कि उनके शरीर को कितनी मात्रा में गर्म पानी की जरूरत है और वह लगातार गर्म पानी पीते जाते हैं। हालांकि, ऐसा करने से व्प्यक्त के मस्तिष्क और सर्कुलटरी सिस्टम पर दबाव पड़ता है और ऐसे में व्यक्ति को सांस फूलने की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़े-किडनी को सेहतमंद रखने के लिए ये 9 टिप्स आएंगी आपके काम
अगर आप गर्म पानी का सेवन करना ही चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। मसलन-
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।