टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम लंबे समय से डेली सोप्स से दूर हैं लेकिन, व्लॉग्स के जरिए एक्ट्रेस फैंस के साथ अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। वह इन दिनों लिवर कैंसर से जूझ रही हैं और लंबे समय से ट्रीटमेंट करवा रही हैं। मई में लिवर कैंसर डायग्नोस होने के बाद से उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। जून में एक्ट्रेस की 14 घंटे लंबी सर्जरी हुई थी और उसके बाद से उनकी थेरेपी जारी है, जो अभी कुछ साल चलेगी। एक्ट्रेस को थेरेपी के कारण कई साइड-इफेक्ट्स हो रहे हैं, जिसके चलते वह परेशान हैं। उन्होंने यूट्यूब पर अपने लेटेस्ट व्लॉग में इस बात की जानकारी दी है। इसके बाद से फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
View this post on Instagram
दीपिका कक्कड़ ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि ट्रीटमेंट की वजह से उन्हें कई साइड-इफेक्ट्स झेलने पड़ रहे हैं। उन्हें कई बार लो फील होता है और बहुत हेयर फॉल भी हो रहा है। दीपिका ने बताया, "हेयरफॉल...ये बहुत डराता है...मेरे बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं। अब मुझे ट्रीटमेंट के साइड-इफेक्ट की आदत हो गई है। जब मैं नहाकर आती हूं तो 10-15 मिनट तक चुप रहती हूं..तब मैं किसी से बात नहीं करती हूं। मेरे लिए बालों का झड़ना बहुत डरा देने वाला है।" बता दें कि दीपिका और शोएब अपने फैंस के साथ व्लॉग्स में सारी हेल्थ अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने बताया था कि दीपिका का ट्रीटमेंट चल रहा है ताकि कैंसर जड़ से खत्म हो जाए और इसके लौटने के चांसेज भी कम हो सके। फिलहाल एक्ट्रेस के सभी टेस्ट नॉर्मल आए हैं।
यह भी पढ़ें- Dipika Kakar को हुआ लिवर ट्यूमर, पत्नी को दर्द में देखकर घबराए Shoaib Ibrahim... फैंस से कहा आपकी दुआओं की जरूरत
View this post on Instagram
दीपिका कक्कड़ को मई में कैंसर होने का पता चला था। पेटदर्द की शिकायत होने पर उन्हें पता चला था कि उनके लिवर में टेनिस बॉल जितना ट्यूमर है और फिर कुछ टेस्ट के बाद सामने आया था कि एक्ट्रेस को स्टेज 2 लिवर कैंसर है। दीपिका और शोएब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी फैमिली-डेली लाइफ से जुड़ी सारी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते हैं। दोनों को अक्सर कई कारणों से चलते ट्रोल भी होना पड़ता है लेकिन, ये दोनों हमेशा एक-दूसरे का सात निभाते नजर आते हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- कभी एयर होस्टेस हुआ करती थीं दीपिका कक्कड़, हेल्थ के चलते छोड़ी थी नौकरी...जानें कैसे बनीं इतनी बड़ी एक्ट्रेस?
दीपिका कक्कड़ आपको कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।