लड़कियां मेकअप ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता है। अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अधिकतर लड़कियां और महिलाएं मेकअप करती है। लेकिन क्या आप जानती हैं किस उम्र में मेकअप करना सही होता है? अगर नहीं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको मेकअप करने की सही उम्र बताएंगे साथ ही कम उम्र में मेकअप के नुकसान के बारे में भी जानकारी देंगे।
ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा के मुताबिक अधिकतर महिलाएं ऐसी होती हैं, जो रोजाना मेकअप करना पसंद करती हैं और ऐसे में उन्हें देखकर उनकी बच्ची भी मेकअप करने लगती हैं। अगर आपकी भी बच्ची छोटी है और वह आपको देखकर मेकअप करती है, तो इसे हलके में ना लें। क्योंकि मेकअप करना छोटी बच्ची के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आईए जानते हैं इसके क्या नुकसान है।
ब्यूटी एक्सपर्ट ने आगे कहां कि माता-पिता जैसा करते हैं, बच्चे भी उनसे वैसा ही सीखते हैं। ऐसे में अगर आपको देखकर आपकी छोटी बच्ची भी मेकअप करती है, तो ऐसा करना उसकी स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। एक्सपर्ट में आगे कहा कि जब बच्चे छोटे होते हैं, तो उनकी स्किन भी बहुत सेंसिटिव होती है। ऐसे में बचपन में सेंसेटिव स्किन पर मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।
यही नहीं कम उम्र में अगर आपकी बच्ची मेकअप का इस्तेमाल करती है, तो इससे उसकी त्वचा पर न सिर्फ दाग धब्बे होते हैं, बल्कि स्किन पर एलर्जी और जलन जैसी परेशानी भी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से बड़े होकर अधिकतर लड़कियों को त्वचा संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कम उम्र में अगर आपकी बच्ची होठों पर लिपस्टिक लगाती है, तो इससे होंठ से पपड़ी निकलना और कालापन दिखना भी शुरू हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
बचपन में अगर आपकी बेटी इन सब मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, तो ऐसा करने से धीरे धीरे उसके चेहरे पर पिम्पल्स होने की सम्भावना बढ़ जाती है और बाद में फिर माता पिता को बच्चों की स्किन से जुडी समस्या देखकर पछतावा होने लगता है। इन सभी परेशानी से बचने के लिए आप अपनी बच्ची को कम से कम 18 से 20 साल की उम्र तक इन प्रोडक्ट से दूर रखें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के लिए अलसी का ऐसे करें इस्तेमाल, दाग धब्बे भी होंगे साफ और फेस बनेगा चमकदार
नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।