herzindagi
side effects of wearing heels daily

स्टाइल के लिए न करें सेहत कुर्बान, हाई हील्स से बढ़ सकती हैं हड्डियों की दिक्कतें

हाई हील्स पहनना आजकल फैशन का हिस्सा बन गया है, लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि इसका शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है। इससे घुटनों, रीढ़ की हड्डी और पैरों पर काफी प्रेशर आता है। हाई हील्स पहनने से हड्डियों पर क्‍या असर होता है? आइए इस बारे में डॉक्‍टर से विस्‍तार में जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-09-15, 16:30 IST

हील्स पहनना आज के समय में फैशन और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है। महिलाएं पार्टियों, ऑफिस मीटिंग्स या खास मौकों पर हाई हील्स पहनकर अपनी पर्सनैलिटी को निखारना पसंद करती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह खूबसूरती और आकर्षण आपके शरीर पर धीरे-धीरे नेगेटिव असर डाल सकता है? खासकर हड्डियों, घुटनों और रीढ़ की सेहत पर।

हाई हील्‍स लगातार पहनने से शरीर पर कैसा असर होता है? इस बारे में हमें पुणे महाराष्ट्र के इनामदार हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक डॉक्टर डॉक्‍टर सना अहमद सैय्यद बता रहे हैं। डॉक्‍टर का कहना है कि हील्स पहनना फैशन का हिस्सा है, लेकिन ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने से हड्डियों और घुटनों की समस्याएं कम उम्र में हो सकती हैं।

flat foot

हाई हील्स पहनने का शरीर पर असर

  • जब कोई महिला लंबे समय तक हील्स पहनती है, तब शरीर का नेचुरल बैलेंस आगे की ओर खिसक जाता है।
  • घुटनों और कमर पर अनावश्यक प्रेशर बढ़ता है।
  • जोड़ों पर ज्‍यादा लोड पड़ता है, जिससे दर्द और सूजन की समस्या होती है।
  • ज्‍यादा हील्‍स पहनने से ओस्टियोआर्थराइटिस, स्लिप-डिस्क और लगातार पीठ में दर्द का खतरा बढ़ जाता है।
  • पैरों और मसल्‍स पर नेगेटिव असर पड़ता है।
  • हील्स पहनने से चाल बिगड़ जाती है। इससे पैरों की मसल्‍स और टेंडन छोटे होने लगते हैं, जिससे खिंचाव और अकड़न की समस्‍या हो सकती है।
  • इससे पैरों की उंगलियां दब सकती हैं, जिससे टेढ़ापन, हड्डी उभरना और फ्लैट-फुट जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
  • बार-बार हील्स पहनने से बैलेंस बिगड़ने लगता है, जिससे टखने मुड़ने या गिरने का खतरा भी ज्‍यादा हो जाता है।

हाई हील्‍स पहनने का घुटनों और रीढ़ की हड्डी पर असर

  • लंबे समय तक हील्स पहनने से घुटनों में घिसाव शुरू हो सकता है।
  • शुरुआत में ही अर्थराइटिस जैसी समस्‍या होने लगती है।
  • पीठ में दर्द, खराब पोश्चर और कंधों तक असर देखने को मिलता है।

इसे जरूर पढ़ें: शरीर दे रहा है ये संकेत, तो समझ जाए गठिया दे चुका है दस्तक

हाई हील्‍स पहनने का सही तरीका

डॉक्टर का कहना है कि हील्स को पूरी तरह छोड़ना जरूरी नहीं है, लेकिन इन्हें समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

side effects of wearing heels everyday

  • रोजाना के लिए छोटी हील्‍स चुनें।
  • चौड़ी हील्स या वेजेज का इस्‍तेमाल करें ताकि बैलेंस सही रहे।
  • कंफर्टेबल इनसोल और सॉफ्ट पैडिंग का इस्तेमाल करें।
  • रेगुलर पिंडलियों और पैरों की स्ट्रेचिंग करें।
  • लंबे सफर या ज्‍यादा चलने पर फ्लैट और कंफर्टेबल जूते पहनें।

अगर आप इन बातों का ध्‍यान नहीं रखेंगी, तो घुटनों, पैरों और पीठ की समस्याएं उम्र से पहले शुरू हो सकती हैं। इसलिए, हाई हील्स पहनने के शौक को सिर्फ खास मौकों तक सीमित रखें और रोजमर्रा की जिंदगी में कंफर्टेबल फुटवियर चुनें। फैशन को अपनाएं, लेकिन अपनी सेहत की कीमत पर नहीं। याद रखें, फैशन बदलता रहता है, लेकिन आपकी सेहत और हड्डियां जीवन-भर साथ देती हैं। इसलिए, स्टाइल और हेल्‍थ में बैलेंस बनाकर रखें।

इसे जरूर पढ़ें: हाई हील्स पहनने में होती है परेशानी, तो अपनाएं ये आसान ट्रिक्स 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।