herzindagi
image

क्‍या आप भी घुटनों के दर्द से रहती हैं परेशान? इस आयुर्वेदिक लेप से म‍िलेगा आराम; आज ही करें ट्राई और देखें कमाल

आज कल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोग 9-9 घंटे लगातार ऑफ‍िस में बैठकर काम करते हैं। वहीं वर्कआउट में भी कमी देखने को म‍िल रही है। इससे शरीर में अकड़न की समस्‍या हो जाती है। ज्‍वाइंट्स में भी दर्द होने लगता है। इन्‍हीं में से घुटनों का दर्द एक है। इस दर्द से छुटकारा पाने के ल‍िए आप एक प्राचीन लेप का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको तुंरत आराम म‍िलेगा।
Editorial
Updated:- 2025-10-29, 10:48 IST

आजकल की भागदाैड़ भरी ज‍िंदगी में लोग अपनी सेहत का सही ढंग से ख्‍याल नहीं रख पा रहे हैं। 9 घंटे लगातार बैठकर काम करने से और वर्कआउट में कमी के कारण लोगों का शरीर अकड़ जाता है। इससे बदन दर्द की समस्‍या देखने को मिलती है। ज्‍वाइंट्स में तो खासकर सबसे ज्‍यादा दर्द होता है। घुटनों की बात करें ताे इसका दर्द बहुत परेशान करता है। इससे चलने-फ‍िरने, सीढ़‍ियां चढ़ने-उतरने में काफी मुश्किल होती है।

इससे राहत पाने के ल‍िए लोग मेडि‍कल स्‍टोर से इंस्‍टेंट पेन र‍िलीफ की दवाएं लेकर आते ह‍ैं और इसी का इस्‍तेमाल करते हैं। कई लोग घरेलू नुस्‍खे अपनाते हैं। अगर आप भी उन्‍हीं में से हैं और घुटनों के दर्द से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो हम आपको एक प्राचीन और आयुर्वेदिक लेप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर न्‍यूट्रि‍शन‍िस्‍ट श्वेता शाह ने घुटनों के दर्द से राहत पाने के ल‍िए आयुर्वेदिक लेप के बारे में जानकारी दी है। इसे घर पर बनाना बहुत आसान है। इसके इस्‍तेमाल से आपकाे तुरंत आराम म‍िलेगा। आइए जानते हैं-

लेप बनाने के लिए आपको इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shweta Shah (@shweta_shah_nutritionist)

 ये प्राचीन लेप बनाने के लिए आपको केवल चार चीजों की जरूरत हाेगी, जो शायद आपके घर में पहले से ही मौजूद हों-

  • ए‍क छोटा चम्मच अरंडी का तेल (Castor Oil): ये तेल दर्द कम करने के लिए जाना जाता है।
  • एक छोटा चम्मच शहद (Honey): शहद चिपकाने का काम करेगा और इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं।
  • एक छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर (Cinnamon Powder): दालचीनी में सूजन कम करने के गुण होते हैं।
  • एक ट्यूब चूना (Chuna): ये नुस्खे का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: क्या आपकी 50+ मम्मी घुटनों के दर्द से परेशान हैं? ये 3 उपाय देंगे बिना दवा के जबरदस्त आराम

लेप कैसे बनाएं?

एक कटोरी लें और उसमें सभी सामग्री (अरंडी का तेल, शहद, दालचीनी पाउडर और चूना) को एक साथ डाल दें। अब इन्हें अच्छी तरह से मिलाकर एक स्‍मूद पेस्ट बना लें। बस ध्यान दें कि इस पेस्ट की कंसिस्टेंसी (गाढ़ापन) न तो बहुत पतली हो और न ही बहुत गाढ़ी। ये पतला, लेकिन फैलने लायक होना चाहिए।

कैसे लगाएं लेप?

  • सबसे पहले घुटने पर जहां दर्द हैं, वहां ये लेप एक पतले लेयर में लगाएं।
  • लेप लगाने के बाद, उस जगह को एक मुलायम सूती कपड़े से ढक दें।
  • इसे लगाने के बाद आठ से 10 घंटे तक लगा रहने दें।
  • सबसे अच्छा होगा अगर आप इसे रात भर लगाकर सोएं।
  • अगले दिन सुबह या आठ से 10 घंटे बाद, हल्के गुनगुने पानी से धीरे से घुटने को पोछकर साफ कर लें।
  • आपका घुटने का दर्द छूमंतर हो जाएगा।

knee pain relieving tips (1)

ये लेप काम कैसे करता है?

अब आप सोच रही होंगी कि ये नॉर्मल-सा लेप कैसे काम कर सकता है? इसके पीछे भी कई कारण हैं-

  • ये लेप उस जगह पर ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है।
  • लेप बनाने में इस्‍तेमाल क‍िए सभी सामग्री सूजन को कम करने में मददगार हैं।
  • इस लेप को लगाने से घुटनों की अकड़न दूर होती है, जिससे आपको चलने-फिरने में कोई द‍िक्‍कत नहीं होती है।

इन बातों का रखें ध्‍यान

ये नुस्खा आयुर्वेदिक और नेचुरल है, लेकिन अगर आपको बहुत तेज या लंबे समय से दर्द है, तो किसी भी नए इलाज को आजमाने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें: सीढ़ियां चढ़ने या खड़े होने में भी होने लगा है घुटनों में तेज दर्द, तो नानी मां के इस तेल से करें मालिश...जोड़ों में आएगी ताकत

अब अगर आप भी घुटनों के दर्द से परेशान हैं तो आपको ये लेप जरूर ट्राई करना चाह‍िए। इससे आपको दर्द से आराम जरूर म‍िलेगा। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।