
हम लड़कियां अपनी स्टाइलिंग को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती और कभी-कभी इसके लिए दर्द सहने को भी तैयार हो जाती हैं। शादी से लेकर पार्टी व ऑफिस मीटिंग में अक्सर हम अपने आउटफिट के साथ हील्स पहनती हैं। इसमें आपका लुक यकीनन बेहद अच्छा लगता है। लेकिन लंबे समय तक हील्स पहनने से पैरों में दर्द, टखनों में जकड़न आदि की शिकायत हो सकती है। कभी-कभी यह दर्द इतना बढ़ जाता है तो चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाता है।
आप हील्स पहनना तो पूरी तरह से नहीं छोड़ सकती, लेकिन अगर चाहें तो इस दर्द से निजात पाने के लिए कुछ उपाय जरूर अपना सकती हैं। मसलन, ऐसी कई स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज़ होती हैं जो हील्स पहनने की वजह से होने वाले दर्द को कम करने में मदद करती हैं। यह बेहद ही सिंपल स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज़ हैं, जिन्हें कभी भी किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में पावरलिफ्टिंग में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर और एनीटाइम फिटनेस के फिटनेस ट्रेनर विनय माहौर आपको कुछ ऐसी ही स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज़ के बारे में बता रहे हैं, जो हील्स पहनने वाली लड़कियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं-
हील्स पहनने से पिंडलियों में टाइटनेस आ जाती है। काफ स्ट्रेच करने से उस मसल्स की टाइटनेस को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। आप वॉल के पास खड़े होकर काफ स्ट्रेच कर सकती हैं।

इसे टॉवल स्ट्रेच भी कहते हैं, क्योंकि इसे करते समय टॉवल या रेसिस्टेंस बैंड का इस्तेमाल किया जाता है। हील्स पहनने से जो मसल्स टाइट हो जाती हैं, उन्हें ये स्ट्रेच खोलता है।
इस स्ट्रेच को आप कुर्सी पर बैठकर कर सकते हैं। यह आपके एंकल ज्वॉइंट्स को फ्लेक्सिबल बनाता है, साथ ही साथ सूजन को भी कम करता है।

इसे भी पढ़ें: ये 5 पिलाटेस एक्सरसाइज घर पर करें और फ्लेक्सिबल बॉडी पाएं
इसे भी पढ़ें: हिप्स को फ्लेक्सिबल बनाने के लिए रोजाना सिर्फ 5 मिनट करें ये योगासन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।