दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इससे काफी ज्यादा मौत भी दर्ज की जा रही है। आम आदमी हो या कोई सेलिब्रिटी इससे कोई भी अछूता नहीं है। हालांकि साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है की इसका भी इलाज मुमकिन है, लेकिन कई बार सुनने में आता है की इलाज के बाद भी कैंसर दोबारा हो गया,क्या सच में ऐसा होता है?क्या ब्रेस्ट कैंसर ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है? इस बारे में हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की,रुचि सिंह सीनियर कंसल्टेंट हेड ऑफ द डिपार्टमेंट रेडिएशन और ऑन्कोलॉजी एशियन हॉस्पिटल फरीदाबाद इस बारे में जानकारी दे रही हैं।
क्या ब्रेस्ट कैंसर ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है?
रुचि सिंह बताती हैं की हां ब्रेस्ट कैंसर पूरे इलाज के बाद वापस आ सकता है, बीमारी को मेडिकल भाषा में रिकरेंट कार्सिनोमा कहते हैं,बीमारी के वापस आने की संभावना पहले 5 वर्षों में ज्यादा होती है। 5 से 20 पर्सेंट में बीमारी वापस आती है, खासकर उन मामलों में जिनकी फैमिली हिस्ट्री होती है, जेनेटिक म्यूटेशन होता है। बीमारी कई तरीको से वापस आती है जैसे लोकल रिकरेन्स, रीजनल रिकरेन्स और डिस्टेंस रिकरेन्स, इस ऐसे समझ सकते हैं की जब ब्रेस्ट कैंसर होता है तो ब्रेस्ट बचाकर बीमारी निकाल दी जाती है,ऐसे में जब बीमारी ब्रेस्ट में आती है तो इसे लोकल रिकरेंस कहा जाता है, अगर बीमारी आसपास आती है तो इसे रीजनल कहते हैं और अपनी जगह से हटकर कहीं दूसरी जगह जैसे बोन और लिवर में बीमारी आती है तो इसे डिस्टेंट रिकरेंस कहते हैं।
किन लोगों को ब्रेस्ट कैंसर दोबारा हो सकता है?
बीमारी वापस आना कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे इलाज के वक्त पेशेंट कौन से स्टेज पर था, गांठ 5 सेंटीमीटर से ज्यादा, या बगलों गांठ आ गई थी, इलाज सही नहीं हुआ था तब उन मरीजों बीमारी के ज्यादा आसार होते हैं।
यह भी पढ़ें-हाई बीपी के मरीजों को जरूर मालूम होनी चाहिए ये 5 बातें
बीमारी को दोबारा होने से कैसे रोकें
रेगुलर फॉलो अप, आप भले ही ठीक हो गए हो,आपकी सारी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हो लेकिन आपको दो सालों में हर तीन तीन महीने में डॉक्टर को दिखाना है, 5 साल में हर 6 महीने में डॉक्टर को दिखाना है,डॉक्टर के बताए टेस्ट और इलाज को गंभीरता से लेना है।
इसके अलावा बैलेंस डाइट, फिजिकल एक्टिविटी और इम्यून बूस्ट करने पर ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़ें-क्या प्राइवेट पार्ट के बाल भी होते हैं सफेद? एक्सपर्ट से जानें सही हाइजीन टिप्स
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों