herzindagi
Breast Cancer Recurrence

क्या ब्रेस्ट कैंसर ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है?

ब्रेस्ट कैंसर पूरे इलाज के बाद वापस आ सकता है, बीमारी को मेडिकल भाषा में रिकरेंट कार्सिनोमा कहते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-07-24, 16:01 IST

दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इससे काफी ज्यादा मौत भी दर्ज की जा रही है। आम आदमी हो या कोई सेलिब्रिटी इससे कोई भी अछूता नहीं है। हालांकि साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है की इसका भी इलाज मुमकिन है, लेकिन कई बार सुनने में आता है की इलाज के बाद भी कैंसर दोबारा हो गया,क्या सच में ऐसा होता है?क्या ब्रेस्ट कैंसर ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है? इस बारे में हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की,रुचि सिंह सीनियर कंसल्टेंट हेड ऑफ द डिपार्टमेंट रेडिएशन और ऑन्कोलॉजी एशियन हॉस्पिटल फरीदाबाद इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

क्या ब्रेस्ट कैंसर ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है?

against breast cancer

रुचि सिंह बताती हैं की हां ब्रेस्ट कैंसर पूरे इलाज के बाद वापस आ सकता है, बीमारी को मेडिकल भाषा में रिकरेंट कार्सिनोमा कहते हैं,बीमारी के वापस आने की संभावना पहले 5 वर्षों में ज्यादा होती है। 5 से 20 पर्सेंट में बीमारी वापस आती है, खासकर उन मामलों में जिनकी फैमिली हिस्ट्री होती है, जेनेटिक म्यूटेशन होता है।  बीमारी कई तरीको से वापस आती है जैसे लोकल रिकरेन्स, रीजनल  रिकरेन्स और डिस्टेंस रिकरेन्स, इस ऐसे समझ सकते हैं की जब ब्रेस्ट कैंसर होता है तो ब्रेस्ट बचाकर बीमारी निकाल दी जाती है,ऐसे में जब बीमारी ब्रेस्ट में आती है तो इसे लोकल रिकरेंस कहा जाता है, अगर बीमारी आसपास आती है तो इसे रीजनल कहते हैं और अपनी जगह से हटकर कहीं दूसरी जगह जैसे बोन और लिवर में बीमारी आती है तो इसे डिस्टेंट रिकरेंस कहते हैं। 

किन लोगों को ब्रेस्ट कैंसर दोबारा हो सकता है?

बीमारी वापस आना कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे इलाज के वक्त पेशेंट कौन से स्टेज पर था, गांठ 5 सेंटीमीटर से ज्यादा, या बगलों गांठ आ गई थी, इलाज सही नहीं हुआ था तब उन मरीजों बीमारी के ज्यादा आसार होते हैं।

यह भी पढ़ें-हाई बीपी के मरीजों को जरूर मालूम होनी चाहिए ये 5 बातें

बीमारी को दोबारा होने से कैसे रोकें

adult woman with pink ribbon represent breast cancer awareness

रेगुलर फॉलो अप, आप भले ही ठीक हो गए हो,आपकी सारी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हो लेकिन आपको दो सालों में हर तीन तीन महीने में डॉक्टर को दिखाना है, 5 साल में हर 6 महीने में डॉक्टर को दिखाना है,डॉक्टर के बताए टेस्ट और इलाज को गंभीरता से लेना है।

यह विडियो भी देखें

इसके अलावा बैलेंस डाइट, फिजिकल एक्टिविटी और इम्यून बूस्ट करने पर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें-क्या प्राइवेट पार्ट के बाल भी होते हैं सफेद? एक्सपर्ट से जानें सही हाइजीन टिप्स

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

 


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।