herzindagi
how to keep hair hydrated in winter

महंगे Shampoo नहीं, ये 3 'जादुई' तेल हैं डैमेज बालों का असली इलाज, झड़ना भी होगा तुरंत बंद

महंगे कंडीशनर पर खर्च करने के बजाय, इन 3 प्राकृतिक तेलों में से किसी भी एक तेल को अपनी हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। ये तेल न सिर्फ सर्दियों में आपके डैमेज बालों को ठीक करेंगे, बल्कि झड़ना तुरंत बंद करेंगे और बालों में चमक वापस लाएंगे!
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 19:25 IST

सुनो सहेली! क्या आपके बाल भी सर्दियों में रूखे, बेजान और तेजी से टूट रहे हैं? हम अक्सर डैमेज बालों को ठीक करने के लिए लाखों रुपये के महंगे शैंपू और कंडीशनर पर खर्च कर देते हैं, लेकिन असली जादू हमारी रसोई और प्रकृति के खजाने में छिपा है।

प्राचीन काल से ही बालों की देखभाल के लिए तेलों का इस्‍तेमाल किया जाता रहा है। आयुर्वेद भी इस बात पर जोर देता है कि तेल न सिर्फ बालों को पोषण देते हैं, बल्कि मजबूती भी देते हैं।

oils for dry and damaged hair

आज हम आपको डैमेज बालों को सिल्की बनाने और हेयर फॉल तुरंत रोकने वाले 3 सबसे असरदार 'जादुई' तेल के बारे में बता रहे हैं। इसकी जानकारी हमारे साथ ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन ने शेयर की है। उनका कहना है कि ये तेल आपके बालों की खोई हुई चमक वापस लाएंगे और आपके पैसे भी बचाएंगे।

नारियल तेल (Coconut Oil)- फेमस 'हेयर स्ट्रेंथनर'

नारियल का तेल बालों के लिए सबसे फेमस और भरोसेमंद तेल है। यह बालों को घना, चमकदार और मजबूत बनाने में मदद करता है। यह डैमेज बालों को ठीक करता है और दोमुंहे बालों को रोकता है।

coconut oil for dry and damaged hair

इस्तेमाल का तरीका (हॉट ऑयल थेरेपी)

  • नारियल तेल को हल्का गर्म करें।
  • रात में सोने से पहले स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें (सिर्फ उंगलियों के पोरों का इस्‍तेमालकरें)।
  • इसे रात-भर लगा रहने दें।
  • सुबह बालों को माइल्‍ड शैंपू से धोएं।

अरंडी का तेल (Castor Oil)- डैमेज बालों का 'कायाकल्प'

अरंडी के तेल का इस्‍तेमाल मुख्य रूप से ड्राई और डैमेज बालों के लिए किया जाता है। यह बालों को काला करने में भी मददगार होता है (सफेद बालों को काला नहीं करता, लेकिन धूप या पोषण की कमी से ग्रे हुए बालों को गहरा रंग देता है)।

castor oil for dry and damaged hair

इस्तेमाल का तरीका

  • यह तेल गाढ़ा और चिपचिपा होता है, इसलिए इसे शैंपू करने से पहले लगाना अच्‍छा होता है।
  • लगाने के बाद बालों को शैंपू करें और पानी से अच्छी तरह धो लें, ताकि नमी न रहे।

इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में बाल हो जाते हैं फ्रिजी और ड्राई तो ये टिप्स करें फॉलो

जोजोबा तेल (Jojoba Oil)- डैंड्रफ और ड्राईनेस का इलाज

सर्दियों में बाल ड्राई हो जाते हैं और डैंड्रफ की समस्‍या परेशान करने लगती है। जोजोबा तेल का इस्‍तेमाल विशेष रूप से ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ के लिए किया जाता है। जी हां, यह तेल सर्दियों में होने वाली डैंड्रफ और पपड़ीदार त्वचा को दूर करता है और स्कैल्प को हेल्‍दी बनाता है।

jojoba oil for dry and damaged hair

इस्तेमाल का तरीका

  • तेल को हल्का गर्म करें।
  • स्कैल्प पर हल्की मालिश करें।
  • एक घंटे बाद बाल धोएं।

इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में बालों का झड़ना होगा कम! बस नहाते समय बदल लें ये 6 आदतें; लंबे और घने हो जाएंगे आपके बाल

सर्दियों में आपके बाल भी ड्राई और डैमेज दिखते हैं, तो इन तेलों को जरूर आजमाएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।