herzindagi
image

ब्रेस्ट कैंसर के रिस्क को कम करने में मददगार हैं एक्सपर्ट के बताए ये उपाय

ब्रेस्ट कैंसर एक गंभीर बीमारी है। अगर किसी को इस बीमारी का पता पहले चल जाए तो इससे बचा जा सकता है। आप इन टिप्स से इससे बचाव कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-04, 13:19 IST

ब्रेस्ट कैंसर एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो पिछले कुछ सालों में तेजी से महिलाओं को प्रभावित कर रही है। यह बीमारी अगर पहले या दूसरे चरण में पहचान ली जाए तो इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है लेकिन यह गंभीर चरण में पहुंच जाए तो इसका उपचार अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाता है। यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। आज हम आपको एक्सपर्ट के बताएं कुछ उपाय बता रहे हैं जिसकी मदद से आप ब्रेस्ट कैंसर के रिस्क को कम कर सकती हैं। Dr. Priyanka Sehrawat, NeurologistMD Medicine and DM Neurology (AIIMS Delhi) ने इस बारे में जानकारी साझा की है

ब्रेस्ट कैंसर के रिस्क को कम करने के उपाय

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr.Priyanka Sehrawat (@docpriyankasehrawat)

एक्सपर्ट बताती हैं कि अगर आपकी उम्र 30 साल की है तो आपको सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिनेशन शुरू कर देना चाहिए। आप शॉवर लेते वक्त रोज ऐसा कर सकती हैं। वहीं अगर आप रोज ऐसा नहीं कर पाती हैं तो आपको हफ्ते में एक बार जरूर एग्जामिनेशन करना चाहिए ताकि आपको पता चल जाएगी आपके ब्रेस्ट में कहीं गांठ तो नहीं या ब्रेस्ट का साइज बढ़ तो नहीं रहा, अगर ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई दे तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से मिलना चाहिए।

एक्सपर्ट बताती है कि अगर आपको एवरेज रिस्क पर हैं तो आपको 45 साल की उम्र में साल में एक बार मैमोग्राफी जरूर करवाना चाहिए। यह ब्रेस्ट कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों को पहचानने में मदद करता है। अगर आप हाई रिस्क पर है जैसी अगर आपकी फैमिली हिस्ट्री रही हो तो आपको 30 साल की उम्र से साल में एक बार मैमोग्राफी करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें-क्या दूध वाली चाय से कैंसर हो सकता है? जानें क्या कहती है ICMR की रिपोर्ट

reduce the risk of breast cancer

एक्सपर्ट बताती हैं कि जेनेटिक्स एनवायरमेंट और लाइफस्टाइल तीनों ही ब्रेस्ट कैंसर के रिस्क को बढ़ाते हैं। जेनेटिक्स प्रॉब्लम को आप ठीक नहीं कर सकते हैं लेकिन लाइफस्टाइल को सही करके आप इस बीमारी की चपेट में आने से बच सकते हैं। इसके लिए आपको प्रोसेस्ड फूड से बचना चाहिए। प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट की वॉक जरूर करें।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-क्या टीनएजर्स को भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? 

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: FREEPIK

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।