herzindagi
tips for breathlessness after climbing just one floor

क्या सिर्फ एक मंजिल चढ़ने पर भी सांस फूलने लगती है? अपनाएं ये अचूक उपाय

क्या सीढ़ियां चढ़ते ही आपकी भी सांस फूलने लगती है? अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि डॉक्‍टर रमिता कौर के आसान डाइट और लाइफस्टाइल टिप्स आपकी एनर्जी और स्टैमिना बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। इन्‍हें आजमाने से सीढ़ियां चढ़ते समय सांस नहीं फूलेगी। 
Editorial
Updated:- 2025-10-03, 13:35 IST

क्या आपकी सांस सिर्फ एक मंजिल चढ़ने पर ही फूलने लगती है, क्या आपको लगता है कि यह सब सिर्फ ज्यादा वजन होने की वजह से हो रहा है? अगर हां, तो जरूरी है कि आप इसे सिर्फ मोटापे का मामला समझकर नजरअंदाज न करें। दरअसल, यह आपकी आंतरिक सेहत का संकेत है, जो आपसे कुछ कहना चाह रही है। यह थकान और सांस फूलना आपके शरीर की चेतावनी हो सकती है कि उसे अब सही देखभाल, हेल्‍दी डाइट और अच्‍छी लाइफस्‍टाइल की जरूरत है।

ऐसे में अब घबराने की जरूरत नहीं है। आपके लिए कुछ बेहद आसान और अचूक उपाय मौजूद हैं, जिनसे आप अपनी ऊर्जा और स्टैमिना को बढ़ा सकती हैं। इन उपायों को अपनाकर आप न सिर्फ रोजमर्रा के कामकाज आसानी से कर पाएंगी, बल्कि खुद को ज्‍यादा हल्का, एक्टिव और आत्मविश्वासी भी महसूस करेंगी।

इन उपायों के बारे में हमें डॉक्‍टर रमिता कौर बता रही हैं, जो एक न्यूट्रिशनिस्ट, डाइट और लाइफस्टाइल कंसल्टेंट हैं। डॉक्‍टर कौर के पास अपने क्लाइंट्स के लिए पर्सनलाइज्ड डाइट प्लान बनाने और लाइफस्टाइल कंसल्टेशन देने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। रमिता Nutriapt हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड पाखोवाल में प्रैक्टिस करती हैं। वह मानती हैं कि सही डाइट, रेगुलर एक्‍सरसाइज और छोटी-छोटी हेल्दी आदतें वजन को कंट्रोल में रखती हैं और आपके दिल, फेफड़ों और पूरे शरीर की कार्यक्षमता को भी मजबूत करती हैं।

चुकंदर और आंवला जूस

दिन की शुरुआत चुकंदर और आंवला जूस से करें। यह शरीर में हीमोग्लोबिन के लेवल को नेचुरली बढ़ाता है। ब्‍लड में पर्याप्त हीमोग्लोबिन होने से ऑक्सीजन वहन की क्षमता सुधरती है, जिससे सांस फूलने की समस्या कम होती है।

amla for  remedies for breathlessness after climbing just one floor

करी पत्ता और काली किशमिश

डेली डाइट में करी पत्ता और भीगे हुए काले किशमिश शामिल करें। ये दोनों मिलकर कमजोरी और आयरन की कमी से लड़ते हैं। आयरन की पूर्ति होने पर शरीर में ताजगी बनी रहती है और एनर्जी लेवल स्थिर रहता है।

इसे जरूर पढ़ें: सीढ़ियां चढ़ते-उतरते नहीं फूलेंगी सांस, करें ये 3 काम

स्‍टेयर्स इंटरवल

स्‍टेयर्स इंटरवल का अभ्यास करें। जी हां, एक मंजिल धीरे-धीरे चढ़ें, आराम करें और इस प्रोसेस को दिन में 2-3 बार दोहराएं। यह आपकी मसल्‍स की स्‍ट्रेंथ को बढ़ाता है।

 

बाजरा और देसी घी

अगर सीढ़‍ियां चढ़ते समय आपकी भी सांस फूलती है, तो भोजन में बाजरा और देसी घी को शामिल करें। ये सुपरफूड्स आपकी ऊर्जा को बनाए रखते हैं और सहनशक्ति में असाधारण सुधार लाते हैं। ये धीमी गति से ऊर्जा देते हैं, जिससे आपको थकान महसूस नहीं होती।

breathing exercise for breathlessness

अनुलोम-विलोम और भ्रामरी

रोज सिर्फ 5 मिनट अनुलोम-विलोम और भ्रामरी करने से आपको खुद में बड़ा बदलाव महसूस होगा। ये प्राणायम आपके फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाते हैं और उन्हें मजबूती देते हैं। इसे रोजाना करने से आप गहरी और लंबी सांस लेना सीख जाएंगी।

सावधानी

आपको किसी भी समय के भोजन को छोड़ना नहीं है। इससे आपका ऊर्जा स्तर बहुत तेजी से गिर सकता है। शरीर को काम करने के लिए रेगुलर पोषण की जरूरत होती है।

इसे जरूर पढ़ें: सांस लेने में होती है मुश्किल? दिल की बीमारियों का हो सकता है संकेत

एक्‍सपर्ट का कहना है कि आपका शरीर कमजोर नहीं है, इसे बस सही पोषण की जरूरत है। इन आसान उपायों को अपनाकर आप जल्द ही बिना हांफे सीढ़ियां चढ़ पाएंगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।