herzindagi
how does lack of sleep affect your body

नींद की कमी कर सकती है आपकी सेक्शुअल लाइफ को प्रभावित

एक रात आपकी नींद पूरी न हो, तो पूरा दिन खराब जाता है। अब अगर आपके शरीर को नींद मिल ही नहीं रही है, तो कई सारी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। न्यूट्रिशनिस्ट अंजलि मुखर्जी से बनाएं नींद की कमी से होने वाली समस्याओं के बारे में।
Editorial
Updated:- 2024-04-03, 15:11 IST

नींद हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। यह हमारे इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद करती है। आपने सुना होगा जब बीमार होने पर आराम करने की सलाह दी जाती है। ऐसा इसलिए कहा जाता है ताकि शरीर आराम करके पहले से मजबूत कर सके। 

अब अगर आप नींद कम लेते हैं या लेते ही नहीं, तो इससे शरीर को बहुत ज्या नुकसान पहुंचता है। नींद न लेने से आपका मूड तो खराब रहता ही है, इसके साथ ही इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। आप कॉन्संट्रेशन नहीं कर पाते। वजन एकदम से बढ़ने या घटने लग सकता है। इतना ही नहीं, इसका असर आपकी सेक्शुअल हेल्थ पर भी पड़ता है।

जानी-मानी न्यूट्रिशनिस्ट अंजलि मुखर्जी ने एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि लोग अक्सर कहते हैं उनके लिए 5-6 घंटे की नींद काफी होती है। इससे उनकी एनर्जी में कोई असर नहीं पड़ता। बस आज इसलिए मैं आपको बताने वाली हूं कि पर्याप्त नींद जो कि 7-8 घंटे की होती है, वो न लेने से शरीर में क्या-क्या प्रभाव पड़ते हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anjali Mukerjee (@anjalimukerjee)

नींद की कमी से सेक्शुअल लाइफ पर पड़ता है असर

Ways Sleep Deprivation May Affect Sex Life

सेक्सुअल एराउजल और आपके सोने के बीच में गहरा संबंध है। एक अध्ययन में पाया गया कि महिलाओं का लिबिडो या यौन संबंध बनाने की इच्छा तभी बढ़ती है, जब वह अच्छी नींद लेती हैं। इसके अलावा, नींद की कमी से आदमी के टेस्टोस्टेरोन में कमी आ सकती है - जिससे उनका लिबिडो कम हो सकता है। पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के कारण स्पर्म बनते हैं, जो फर्टिलिटी और रिप्रोडक्शन के लिए जरूरी हैं। लिबिडो के चलते स्पर्म नबीं बन पाते, जो इंफर्टिलिटी का कारण बन सकता है।

यह विडियो भी देखें

वहीं, महिलाओं में नींद की कमी से हार्मोनल इंबैलेंस हो सकता है, जिसके कारण अनियमित मेंस्ट्रुअल साइकिल हो जाती है। यह स्थिति ओव्यूलेशन पर असर डाल सकती है। 

इसे भी पढ़ें: Sexual Wellness: महिलाओं की सेक्सुअल हेल्थ पर असर डालती हैं ये चीजें

नींद की कमी के कारण डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है

यदि आप नियमित रूप से हर रात 7-8 घंटे से कम नींद लेते हैं, तो आपको डायबिटीज की शिकायत हो सकती है। इतना ही नहीं, अगर आपको पहले से डायबिटीज है, तो उसे मैनेज करना कठिन हो जाता है। इससे इंसुलिन रेजिस्टेंट बढ़ सकता है। अगले दिन आपको अधिक भूख लगेगी और खाने के बाद आपका पेट भरा हुआ महसूस होना कम हो जाएगा। इसी कारण से आपका मन जंक फूड खाने का ज्यादा करने लगता है। ऐसे फूड्स में  कार्ब्स और चीनी की मात्रा अधिक होती है। इसके कारण वजन भी अत्यधिक बढ़ने लगती है। ब्लड प्रेशर के साथ-साथ दिल की बीमारी होने का खतरा भी हो सकता है। 

नींद की कमी से मेंटल अलर्टनेस पर पड़ता है असर

हमारे दिमाग को पूरी क्षमता से काम करने के लिए नींद की जरूरत होती है। नींद की कमी से ब्रेन फॉग हो सकता है, जो अक्सर ध्यान केंद्रित करने में परेशानी खड़ी करता है। कई बार, आप चीजों को याद नहीं रख पाते हैं। बोलते वक्त आपको शब्द नहीं मिलते। आप गहरी सोच में होने के बाद भी स्पेस्ड आउट फील करते हैं। आपके आसपास कुछ भी हो रहा हो, आपको उसका ध्यान नहीं रह पाता है। सरल शब्दों में आपकी मेंटल अलर्टनेस पर प्रभाव पड़ने लगता है। अगर आप पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं, तो आप मामूली स्ट्रेस को भी हैंडल नहीं कर पाते। इससे मूड में बदलाव भी हो सकता है। आप चिड़चिड़े होने लगते हैं। 

आपको कितनी देर सोना चाहिए?

mental alertness

कई लोग सिर्फ 3-4 घंटे सोते हैं। कई लोगों 5-6 घंटे सोकर रिफ्रेश्ड फील करते हैं, लेकिन अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी उम्र के लोगों को पर्याप्त आराम की आवश्यकता होती है। उम्र बढ़ने के साथ आपको कितने घंटे की नींद की आवश्यकता होती है, यह बदलता रहता है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ स्लीप मेडिसिन और स्लीप रिसर्च सोसाइटी के मुताबिक, वयस्कों को कम से कम 7 घंटे की नींद लेनी जरूर चाहिए। वहीं, बच्चों और टीनेजर्स को इसकी अधिक आवश्यकता होती है।

इसे भी पढ़ें: Insomnia: रात को नहीं आती है नींद? इन 4 वजहों पर दें ध्यान

अच्छी नींद पाने के लिए करें ये काम-

  • अपने बेडरूम में अंधेरा करें और उसे एकदम आरामदायक बना लें। अपने फोन को भी सोने से 30 मिनट पहले दूर कर दें।
  • दिन में अच्छी एक्टिविटी करें, ताकि आप दिन भर में थकेंगे तो रात को जल्दी और बेहतर नींद आएगी।
  • बिस्तर पर पूरा दिन न रहें। पूरा दिन बिस्तर पर रहने से बोरियत आने लगती है और नींद नहीं आएगी, इसलिए जब आप थके हुए हों, तभी बिस्तर पर लेटें। 
  • अगर आपको नींद नहीं आती है, तो शाम के वक्त कैफीन का सेवन बिल्कुल न करें। पूरे दिन भी आपको अपनी लिमिट कम करनी चाहिए।
  • शराब या स्मोकिंग करने से बचें। इसके कारण भी आपकी नींद प्रभावित होती है।
  • देर से भोजन बिल्कुल न करें। वहीं भोजन में फ्राइड और प्रोसेस्ड चीजों का सेवन करने से बचें। देर से खाने से अपच और ब्लड शुगर का स्तर बढ़ सकता है।

अगर आप चाहते हैं कि आप रिफ्रेश्ड फील करें और आपकी सेक्शुअल लाइफ में भी स्पार्क बना रहे, तो अच्छी नींद लें। इस लेख को लेकर यदि आपके किसी तरह के सवाल हैं, तो हमें लिख भेजें। 

 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।