आजकल की तनावपूर्ण जीवनशैली में हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्या काफी आम हो गई। बीते दिनों में ऐसी कई सारी खबरें देखने और सुनने को मिली है, जहां लोगों को हंसते-गाते हार्ट अटैक आया और वो मौत का शिकार बन गए। यहां तक कि जिम में एक्सरसाइज और वर्कआउट करने के दौरान भी लोग हार्ट अटैक का शिकार हुए हैं। ऐसे में हार्ट अटैक को लेकर लोगों के मन डर काफी हद तक बढ़ चुका है, ऐसी स्थिति में जागरूकता बेहद जरूरी हो जाती है।
खासतौर पर हार्ट अटैक या हृदयाघात आने पर किस तरह की सावधानी बरतनी जानी चाहिए इस बारे में सही जानकारी का होना आवश्यक है। असल में देखा जाए तो हार्ट अटैक आने के बाद तुरंत बाद अगर व्यक्ति को उचित इलाज मिल जाए तो मौत का जोखिम काफी हद तक कम हो जाता है। लेकिन उपचार मिलने तक भी उसकी स्थिति स्थिर बनाए रखने के लिए प्राथमिक उपचार मिलना जरूरी है। ज्यादातर मामलों में लोगों को यह प्राथमिक उपचार ही नहीं मिल पाता है और इस कारण उनकी मौत हो जाती है।
ऐसे में हार्ट अटैक के दौरान दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार के बारे में लोगों में जानकारी का होना बेहद जरूरी है, ताकि अगर इस तरह कोई इमरजेंसी स्थिति सामने आए तो व्यक्ति उसका सामना कर सके। इसलिए हम अपने रीडर्स को इस बारे में सही जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल, इस बारे में हमने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यरत डॉ. सतीश कुमार से बात की और उनसे मिली जानकारी यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- हार्ट अटैक के रिस्क को कम करते हैं ये फूड्स
हमारे हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. सतीश कुमार कहते हैं कि हार्ट अटैक की स्थिति को भांपने के लिए इसके लक्षणों की पहचान होना बेहद जरूरी है। बात करें हार्ट अटैक के लक्षणों की तो इसका मुख्य लक्षण है सीने में तेज दर्द के साथ सांस लेने में परेशानी होना। वहीं ऐसी स्थिति में गर्दन, कंधे, पीठ और बाहों में दर्द महसूस हो सकता है। इसके साथ ही व्यक्ति को अधिक थकान महसूस होना और चक्कर आने की समस्या पेश आ सकती है।
उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें- ठंड में हार्ट के मरीज बरतें ये सावधानियां, हार्ट अटैक का खतरा होगा कम
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।