Verified By shikha aggarwal sharma dietician
गर्मियों के दिनों अक्सर घर पर मटर पनीर, या फिर मटर पुलाव बनाने के लिए फ्रोजन मटर का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि इस मौसम में ताजा मटर काफी महंगे मिलते हैं। ऐसे में अधिकतर लोग सस्ते में फ्रोजन मटर को खरीद लेते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं ताजा मटर के मुकाबले फ्रोजन मटर कितनी हेल्दी है? ताजा मटर में प्रोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं लेकिन क्या यहीं पोषक तत्व फ्रोजन मटर में भी होते हैं?
अगर आपके जेहर में भी इसी तरह के सवाल आ रहे हैं तो यकीनन यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आज हम इस लेख में आपको ताजा मटर और फ्रोजन मटर के बारे में बताएंगे। दोनों में सेहत के लिए क्या बेहतर हैं। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने फैट टू स्लिम ग्रुप की सेलिब्रिटी इंटरनेशनल डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट शिखा अग्रवाल शर्मा से बात की।
एक्सपर्ट के अनुसार किसी भी फल और सब्जी का सेवन सीजन के दौरान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मटर का सीजन नंवबर से फरवरी तक होता है। ऐसे में आप मार्च तक मटर का सेवन कर सकते हैं। इसके बाद खासकर गर्मियों के मौसम में मटर खाना अवॉइड करें। क्योंकि फ्रोजन मटर में ताजा मटर के मुकाबले न्यूट्रिएंट्स कम होते हैं। ऐसे में इसको खाना ज्यादा सेहतमंद नहीं होता है। आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल में फ्रेश चीजे ही खानी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ेंःउबली हुई सब्जियां खाने के हैं कई बेहतरीन फायदे, आप भी जानें
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ेंःगर्मियों में महिलाओं की सेहत का खासतौर पर खयाल रखती हैं ये 5 सब्जियां
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।