herzindagi
gud ki kheer kaise banaye

Gud ki Kheer Recipe: चीनी-मिश्री नहीं, Winter में गुड़ से बनाएं स्वादिष्ट खीर; यहां पढ़ें आसान रेसिपी

Gud Ki Kheer Recipe: सर्दियों में लोग चीनी छोड़कर गुड़ से बनी चाय और खीर का सेवन करते हैं। यह न केवल स्वाद बल्कि सेहत के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप भी गुड़ की परफेक्ट खीर बनाना चाहती हैं, तो नीचे देखें आसान रेसिपी-
Editorial
Updated:- 2025-11-21, 09:38 IST

Gud Ki Kheer Banane Ki Recipe: सर्दी के मौसम में कुछ लोग चीनी छोड़कर गुड़ का सेवन करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गुड़ गर्म होता है, जो ठंड से राहत दिलाता है। अब ऐसे में यह न केवल ठंड बल्कि स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।
अगर आप चीनी से बनी मिठास से थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं, तो गुड़ की खीर एक शानदार विकल्प है। गुड़ न केवल खीर को एक गहरा, कैरेमलाइज्ड स्वाद देता है, बल्कि यह शरीर को अंदर से गर्म रखने में भी मदद करता है, जो ठंड के मौसम के लिए बहुत फायदेमंद है। साथ ही सामान्य खीर को फेल कर देता है। अगर आप भी गुड़ की खीर बनाने की परफेक्ट रेसिपी सर्च कर रही हैं, यहां पढ़ें गुड़ वाली खीर को बनाने की पूरी विधि-

गुड़ की खीर बनाने की आसान विधि (Gud ki kheer Banane ki Vidhi)

gur ki kheer recipe

  • खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक भगोने में घी गरम कर भीगे हुए चावल डालकर भूनें।
  • 1 मिनट भूनने के बाद इसमें दूध डालकर तेज आंच पर एक उबाल आने दें। उबाल आने के बाद, फ्लेम को स्लो कर धीरे-धीरे पकने दें।
  • फिर दूध को धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि चावल अच्छी तरह से पक न जाएं।
  • जब दूध की मात्रा आधी हो गई है और खीर मलाईदार हो गई है, तो इसमें इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे मिला दें।
  • गैस बंद कर खीर को आंच से उतारें और 5 से 10 मिनट रुकने के बाद कद्दूकस किया हुआ गुड़ डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • कुछ ही देर में गुड़ धीरे-धीरे पिघल जाएगा और खीर को एक सुंदर रंग और मीठा स्वाद देगा।
  • अब खीर को एक बाउल में निकालकर इस पर कटे हुए मेवों और थोड़े से गुड़ के टुकड़ों से सजाकर सर्व करें।

winter special jaggery dessert

ध्यान देने वाली बात

  • गुड़ वाली खीर बनाते वक्त गैस की फ्लेम का खास ध्यान रखें।
  • बीच-बीच में दूध और चावल को अच्छे से चलाते रहे ताकि वह तली में चिपके नहीं।
  • गुड़ की खीर में अहम कदम, गुड़ को मिलाने का समय इसका ध्यान रखें वरना दूध फट जाएगा।
  • खीर के ठंडा होने के बाद कद्दूकस किया गया गुड़ मिलाएं।
  • खीर को गाढ़ा और स्वादिष्ट बनाने के लिए फुल क्रीम दूध या भैंस के दूध का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-ना फेंके बचे चावल और बर्फी, बस 10 मिनट में तैयार करें मलाईदार खीर

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

गुड़ की खीर रेसिपी Recipe Card

गुड़ की खीर बनाने की आसान विधि

Vegetarian Recipe
Total Time: 50 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 40 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 250
Cuisine: Indian
Author: Priyanka Yadav

Ingredients

  • दूध- 1 लीटर
  • चावल- 1/4 कप (1 घंटे पहले भिगोए हुए)
  • गुड़- 1/2 कप या स्वादानुसार (कद्दूकस किया हुआ या छोटे टुकड़ों में)
  • इलायची पाउडर-1/2 छोटा चम्मच
  • घी-1 छोटा चम्मच
  • बादाम
  • काजू
  • किशमिश (कटे हुए)
  • केसर के धागे

Step

  1. Step 1:

    खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक भगोने में घी गरम कर भीगे हुए चावल डालकर भूनें।

  2. Step 2:

    1 मिनट भूनने के बाद इसमें दूध डालकर तेज आंच पर एक उबाल आने दें। उबाल आने के बाद, फ्लेम को स्लो कर धीरे-धीरे पकने दें।

  3. Step 3:

    फिर दूध को धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि चावल अच्छी तरह से पक न जाएं।

  4. Step 4:

    जब दूध की मात्रा आधी हो गई है और खीर मलाईदार हो गई है, तो इसमें इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे मिला दें।

  5. Step 5:

    गैस बंद कर खीर को आंच से उतारें और 5 से 10 मिनट रुकने के बाद कद्दूकस किया हुआ गुड़ डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।

  6. Step 6:

    कुछ ही देर में गुड़ धीरे-धीरे पिघल जाएगा और खीर को एक सुंदर रंग और मीठा स्वाद देगा।

  7. Step 7:

    अब खीर को एक बाउल में निकालकर इस पर कटे हुए मेवों और थोड़े से गुड़ के टुकड़ों से सजाकर सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।