
Gud Ki Kheer Banane Ki Recipe: सर्दी के मौसम में कुछ लोग चीनी छोड़कर गुड़ का सेवन करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गुड़ गर्म होता है, जो ठंड से राहत दिलाता है। अब ऐसे में यह न केवल ठंड बल्कि स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।
अगर आप चीनी से बनी मिठास से थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं, तो गुड़ की खीर एक शानदार विकल्प है। गुड़ न केवल खीर को एक गहरा, कैरेमलाइज्ड स्वाद देता है, बल्कि यह शरीर को अंदर से गर्म रखने में भी मदद करता है, जो ठंड के मौसम के लिए बहुत फायदेमंद है। साथ ही सामान्य खीर को फेल कर देता है। अगर आप भी गुड़ की खीर बनाने की परफेक्ट रेसिपी सर्च कर रही हैं, यहां पढ़ें गुड़ वाली खीर को बनाने की पूरी विधि-


इसे भी पढ़ें-ना फेंके बचे चावल और बर्फी, बस 10 मिनट में तैयार करें मलाईदार खीर
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
गुड़ की खीर बनाने की आसान विधि
खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक भगोने में घी गरम कर भीगे हुए चावल डालकर भूनें।
1 मिनट भूनने के बाद इसमें दूध डालकर तेज आंच पर एक उबाल आने दें। उबाल आने के बाद, फ्लेम को स्लो कर धीरे-धीरे पकने दें।
फिर दूध को धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि चावल अच्छी तरह से पक न जाएं।
जब दूध की मात्रा आधी हो गई है और खीर मलाईदार हो गई है, तो इसमें इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे मिला दें।
गैस बंद कर खीर को आंच से उतारें और 5 से 10 मिनट रुकने के बाद कद्दूकस किया हुआ गुड़ डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
कुछ ही देर में गुड़ धीरे-धीरे पिघल जाएगा और खीर को एक सुंदर रंग और मीठा स्वाद देगा।
अब खीर को एक बाउल में निकालकर इस पर कटे हुए मेवों और थोड़े से गुड़ के टुकड़ों से सजाकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।