
हरी मिर्च और धनिया ऐसी चीजें हैं, जो सब्जी वाले से हर कोई फ्री में लेना चाहता है। हालांकि, अब सब्जी वाले फ्री में हरी मिर्च देने से साफ इनकार कर देते हैं। हमेशा सब्जी वाले कहते हैं, मैडम, अब सब चीजें महंगी हो गई है, फ्री कुछ नहीं मिलता। ऐसे में कई लोगों को बुरा भी लगता है, क्योंकि मिर्च और धनिया खरीदने में पैसे लगाना उन्हें पसंद नहीं होता। यही कारण है कि अब लोगों ने अपने घर की बालकनी, छत या गार्डन में मिर्ची का पौधा लगाना शुरू कर दिया है। जिन लोगों को पौधे लगाने की सही जानकारी नहीं होती, अक्सर वह पौधे की ग्रोथ को लेकर परेशान रहते हैं। कभी पौधे में मिर्च नहीं आती, तो कभी पौधा बढ़ता नहीं। अगर आपके गार्डन में लगे हरी मिर्च के पौधे की ग्रोथ भी नहीं हो रही है और यह बढ़ नहीं रहा है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हरि मिर्च का पौधे का ख्याल रखने के कुछ टिप्स बताएंगे।
किसी भी पौधे को धूप से ग्रोथ मिलती है। सब्जियों को धूप मिलना जरूरी होता है। पौधे को लगभग 4 से 5 घंटे की धूप मिलना जरूरी होता है। हो सकता है कि आपने पौधे को ऐसी जगह रखा हो, जहां पौधे को सीधी धूप न मिल रही हो।
अक्सर लोग पौधे में पानी डालना भूल जाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो पौधे को बहुत ज्यादा पानी देते हैं, इससे पौधा ग्रोथ नहीं कर पाता। किसी भी पौधे की ग्रोथ के लिए पानी की मात्रा का ध्यान रखना जरूरी होता है। आपको पौधे में पानी की मात्रा का ध्यान रखने के लिए मिट्टी छूकर देखना चाहिए।
पौधा लगा देना और रोज पानी देना ही, पौधे का सही तरह से ख्याल रखना नहीं होता। आपको पौधे का ख्याल रखने के लिए उसमें खाद भी देना होगा। अगर आप उसे लंबे समय तक बिना खाद दिए छोड़ देते हैं, तो पौधे में मिर्च नहीं आती और पौधा ग्रोथ भी नहीं कर पाता। पौधों का ख्याल कैसे रखें, इसके लिए आपको लगातार जानकारी लेते रहना चाहिए।

आपको गमले में लगे हरी मिर्च के पौधों के पत्तों और मिट्टी का खास ध्यान रखना चाहिए। आपको चेक करना चाहिए कि कहीं पौधे को कीड़े तो नहीं लग गए। पौधे को अगर कीड़े लग जाते हैं या फंगस लग जाती है, तो पौधा ग्रोथ नहीं कर पाता। मिर्च का पौधा लगाने लगा सही तरीका आपको पता होना चाहिए।
इसे भी पढे़ं- पौधे में शिमला मिर्च इतनी छोटी क्यों आ रही है? जानें कारण और उपाय
पौधे की ग्रोथ के लिए गमले का साइज का भी ध्यान रखना जरूरी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि गमला छोटा होता है, जड़ें सही से फैल नहीं पाती। ऐसे में पौधा सही से ग्रोथ नहीं कर पाता। पौधे के अच्छे से ग्रोथ के लिए मिट्टी और गमले में स्पेस होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- मनी प्लांट में डालें 2 रुपये की यह एक चीज, फटाफट घने होने लगेंगे लत्तर

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।