ओरल इंफेक्शन से बचने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

अगर आप ओरल इंफेक्शन से बचना चाहती हैं तो कुछ आसान उपायों को अपना सकती हैं।

oral infection prevention tips in hindi

अक्सर हम सभी अपनी सेहत का तो पूरा ध्यान रखते हैं, लेकिन ओरल हेल्थ केयर को नजरअंदाज कर देते हैं। शरीर के अन्य एरिया की तरह ही हमारा मुंह भी बैक्टीरिया से भरा होता है और इसे पर्याप्त देखभाल की जरूरत होती है। आपका और हमारा मुंह पाचन और श्वसन तंत्र का प्रवेश बिंदु है।

यही कारण है कि मुंह में मौजूद कुछ बैक्टीरिया रोग पैदा कर सकते हैं। ओरल इंफेक्शन होने पर दांतों की सड़न और मसूड़ों की बीमारी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।आमतौर पर हम सभी ओरल हेल्थ केयर में सिर्फ दिन में दो बार ब्रशिंग करना ही पर्याप्त समझते हैं। जबकि ऐसा नहीं है।

अगर आप सच में ओरल इंफेक्शन से बचना चाहती हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ आसान उपाय अपनाएं।तो चलिए आज इस लेख में सरोज अस्पताल के डेंटल केयर डिपार्टमेंट के एचओडी व सीनियर कंसल्टेंट डॉ राहुल नरुला आपको बता रहे हैं कि ओरल इंफेक्शन से बचने के लिए आपको किन उपायों को अपनाना चाहिए-

बाहर का खाना बंद करें

do not eat junk food

ओरल इंफेक्शन से बचने के लिए सबसे पहला व जरूरी स्टेप है कि आप बाहर के खाने को पूरी तरह से अवॉयड करें। बाहर खाना बनाते समय स्वच्छता का अक्सर ध्यान नहीं रखा जाता है। जिसके कारण आपके खाने में कई तरह के बैक्टीरिया व जर्म्स हो सकते हैं। ऐसे में जब आप इन फूड्स का सेवन करते हैं तो यह बैक्टीरिया आपकी ओरल हेल्थ यहां तक कि ओवर ऑल हेल्थ को प्रभावित करते हैं।

स्मोकिंग व अल्कोहल को कहें नो

अमूमन लोग सोचते हैं कि स्मोकिंग व अल्कोहल का सेवन करने से कैंसर या लिवर की बीमारी होती है। लेकिन यह आदत ओरल इंफेक्शन का एक मुख्य कारण है। जब आप धूम्रपान करते हैं या अल्कोहल का सेवन करते हैं तो इसका सबसे पहला और बुरा प्रभाव आपके मुंह के अंदर होता है। जिसके कारण ओरल हेल्थ बुरी तरह प्रभावित होती है और ओरल इंफेक्शन होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें-जानें गर्मियों में दांतों की समस्या क्यों बढ़ जाती है, कैसे रखें ओरल हाइजीन

एक्सरसाइज करें शुरू

Oral Health Care

अक्सर लोग सोचते हैं कि एक्सरसाइज सिर्फ वजन कम करने या बॉडी स्ट्रेन्थ बढ़ाने के लिए ही मददगार है। लेकिन जब आप एक्सरसाइज करते हैं तो इसका पॉजिटिव असर आपकी ओरल हेल्थ पर भी पड़ता है। दरअसल, एक्सरसाइज करने से शरीर के हर हिस्से में ब्लड की सप्लाई बढ़ जाती है। जिसके कारण बैक्टीरिया कैच करने की संभावना काफी कम हो जाती है। जिससे आपको ओरल कैविटी और इंफेक्शन से बचने में मदद मिलती है।

easy tips to prevent oral infection by expert

हरी पत्तेदार सब्जियों व एंटी-ऑक्सीडेंट का करें सेवन

आपके आहार का भी गहरा असर ओरल हेल्थ पर पड़ता है। अगर आप खुद को ओरल इंफेक्शन से बचाना चाहती हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि आप अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों के अलावा एंटी-ऑक्सीडेंट्स रिच फूड्स या सप्लीमेंट को जगह अवश्य दें।

सोने से पहले करें फ्लॉसिंग

Flossing before sleeping

कई बार ऐसा होता है कि हम खाना खाते हैं और वह हमारे दांतों के बीच फंसा रह जाता है। जिसके कारण दांतों व मुंह में सड़न पैदा होती है। ऐसे में बैक्टीरिया हमारी ओरल हेल्थ को प्रभावित करते हैं और ओरल इंफेक्शन होने के चांसेस काफी बढ़ जाते है। इसलिए, आप स्वयं को ओरल इंफेक्शन से बचाने से नियमित रूप से सोने से पहले फ्लॉसिंग अवश्य करें। यह आपकी ओरल हेल्थ को बेहतर बनाने का एक आसान उपाय है।

इसे भी पढ़ें-अपने ब्लेडर को हेल्दी बनाए रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

दिन में दो बार करें ब्रशिंग

do brushing twice a day

यह एक बेसिक स्टेप है, लेकिन फिर भी अक्सर लोग इसे नजरअंदाज करते हैं। आप किसी भी तरह के ओरल इंफेक्शन से बचने और बैक्टीरिया को दूर रखने के लिए नियमित रूप से दिन में दो बार ब्रशिंग करें।

बीटाडिन से करें रिंस

इन दिनों हवा में कई तरह के वायरस मौजूद हैं। जो ओरल इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। यह वायरस मुंह में इकट्ठे होते हैं और फिर वहीं से ओरल इंफेक्शन की समस्याशुरू हो जाती है। ऐसे में इन वायरस से बचने के लिए जरूरी है कि आप सप्ताह में एक बार बीटाडिन से रिंस अवश्य करें।

मास्क पहनें

How To Prevent Oral Infection

अगर आप किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जा रहे हैं या फिर बस आदि में सफर कर रहे हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि आप मास्क अवश्य करें। इससे डायरेक्ट पाल्यूशन आपको प्रभावित नहीं करेगा। साथ ही साथ, ओरल कैविटी के डैमेज होने की संभावना भी काफी हद तक कम हो जाएगी।

तो अब आप भी इन आसान उपायों को अपनाएं और स्वयं को ओरल इंफेक्शन से बचाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP