
ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि बुरी नजर या Evil Eye का बच्चों पर सबसे जल्द और सबसे गहरा असर पड़ता है, इसी वजह से आपने अक्सर घर के बड़ों को बच्चों की नजर उतारते हुए देखा होगा। आपके घर में दादी या नानी कभी नमक से तो कभी लाल मिर्च से बच्चों की नजर उतारती हैं। कहा जाता है कि बच्चों की ऊर्जा बहुत कोमल और संवेदनशील होती है और कई बार बिना किसी कारण के बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है, रोने लगता है या दूध पीना बंद कर देता है। ऐसा भी हो सकता है कि बच्चा ज्यादा बेचैन रहने लगा हो, ऐसे कोई भी कारण बच्चे में बुरी नजर को दिखाते हैं। अगर आपको भी बच्चे में ऐसे कोई बदलाव दिखाई दे हों, तो इसका कारण बुरी नजर हो सकती है। बुरी नजर के असर को आप कपूर के कुछ उपायों से भी दूर कर सकती हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कपूर से बुरी नजर को दूर करने के तरीकों के बारे में।
ऐसा माना जाता है कि कपूर की गर्म और शुद्ध करने वाली ऊर्जा नकारात्मक प्रभावों को तुरंत समाप्त करने की शक्ति रखती है। यदि इसे आप सही तरीके से इस्तेमाल करती हैं तो यह बच्चे के आस-पास मौजूद किसी भी तरह की नकारात्मक तरंगों को दूर करके बच्चे के मन और शरीर को किसी भी बुरे प्रभाव से बाहर निकलने में मदद कर सकता है।

अगर आपके बच्चे को बुरी नजर लग जाए तो आप इसे दूर करने के लिए एक मिट्टी का बर्तन लें और उसमें कपूर का एक टुकड़ा डालें। कपूर को जलाएं और इसे बच्चे के आस-पास घुमाएं। इस उपाय को करते समय आप बच्चे से पर्याप्त दूरी बनाए रखें जिससे बच्चे को कपूर की आग या धुंए से कोई परेशानी न हो।
बच्चे के पास 7 बार घुमाने के बाद जलते हुए कपूर को पूरे घर में घुमाएं, जिससे इसका धुआं पूरे घर में फैल सके। इसके बाद आप इसे घर की बालकनी या किसी खुले स्थान पर रख दें। इस उपाय से बच्चे के ऊपर से किसी भी तरह का नजर दोष दूर हो सकता है और इससे घर का वातावरण भी शुद्ध होता है।
इसे जरूर पढ़ें: घर के मंदिर में रोजाना जलाती हैं कपूर तो न करें ये गलतियां, बढ़ सकती है नकारात्मक ऊर्जा

अगर आप कपूर से नजर दोष दूर करने का उपाय कर रही हैं तो इसके लिए रविवार और मंगलवार का दिन सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। यह उपाय आप किसी भी अमावस्या या पूर्णिमा तिथि के दिन भी कर सकती हैं।
अगर आपके घर में किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा है या बार-बार बुरी नजर लग रही है तो आप नियमित रूप से शाम के समय लौंग और कपूर जलाएं। इसके बाद इसके धुंए को घर के हर स्थान पर फैलने दें। यदि आप नियमित यह नहीं कर पा रही हैं इस उपाय को सप्ताह में तो कम से कम एक बार जरूर आजमाएं। इससे किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सकता है और बुरी नजर के असर को भी कम करने में मदद मिलती है।
यदि आपके बच्चे को भी बुरी नजर लगी है तो यह उपाय आपके लिए कारगर हो सकता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।