herzindagi
image

खूब स्पाइसी खाती हैं आप? योनि में हो सकती है यह दिक्कत

क्या आप भी बहुत चटपटा तीख और मसालेदार खाना खाती हैं। अगर हां, तो शायद आपको योनि की हालत बिगड़ जाए। मसालेदार खाना योनि में जलन पैदा कर सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-05-27, 12:31 IST

मसालेदार खाना हम भारतीय को खूब भाता है। तीखा और चटपटे स्वाद से जो मजा आता है, शायद ही सादा खाना खाकर आता है। लेकिन यह हर किसी के शरीर के लिए फायदेमंद नहीं होता है। खासकर महिलाओं की योनि के स्वास्थ्य के लिहाज से। कुछ महिलाों को मसालेदार भोजन करने के बाद योनि में जलन, खुजली या असहजता महसूस होती है।यह समस्या हो रही है, तो आपको अपने खान पान पर ध्यान देना होगा। आइए जानते हैं हेल्थ एक्सपर्ट से मसालेदार खाना योनि पर क्या असर डालता है। Dr. Chetna Jain Director Dept of Obstetrics & gynecology Cloudnine Group of hospitals, Sector 14, Gurgaon इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

मसालेदार खाने का योनि पर असर कैसे पड़ता है?

side-view-stewed-meatballs-with-tomato-sauce-bell-pepper-spring-onion-mint-plate

मसालेदार भोजन का शरीर के पाचन तंत्र और शरीर की गर्मी पर काफी ज्यादा असर पड़ता है। अगर आप अधिक मिर्च मसाले खाती हैं, तो शरीर में गर्मी बढ़ती है, जिससे पसीना जलन और डिहाइड्रेशन हो सकता है। जब शरीर में पानी की कमी होती है, तब योनि में सूखापन और जलन महसूस हो सकती है। इसके अलावा कुछ मसाले जैसे मिर्च, लहसुन, अदरक, मूत्र मार्ग को उत्तेजित कर सकते हैं, जिससे पेशाब के दौरान जलन या बार-बार पेशाब जाने की इच्छा हो सकती है। यह जलन योनि क्षेत्र में भी फैल सकती है, जिससे असहजता हो सकती है।

योनि में जलन के अन्य संभावित कारण

vagina burning

  • टाइट या सिंथेटिक अंडरवियर पहनना
  • पसीना और ह्यूमिडिटी
  • साबुन परफ्यूम या हाइजीन प्रोडक्ट्स
  • ईस्ट या बैक्टीरियल इंफेक्शन
  • पेशाब में संक्रमण

यह भी पढ़ें-थायराइड से जुड़े इन मिथकों पर आप भी करती हैं भरोसा? जानें सच्चाई

जलन होने पर क्या करें?

  • मसालेदार खाना खाने के बाद शरीर में पानी की कमी हो सकती है इसलिए दिन भर में काम से कम 10 गिलास पानी जरूर पिएं।
  • ठंडा और शांत करने वाले फूड्स लें। जैसे, दही, छाछ, खीरा, तरबूज, नारियल पानी जैसे कूलिंग फूड्स का सेवन करें।
  • ढीले ढाले कपड़े पहनें, ताकि शरीर में हवा लगती रहे।
  • कुछ दिनों के लिए मसालेदार, तले भुने और बाहर का खाना खाने से परहेज करें।
  • बाहरी यानी क्षेत्र को दिन में एक या दो बार साधारण पानी से साफ करें।
  • साबुन या किसी खुशबूदार प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।

यह विडियो भी देखें

अगर जलन या खुजली 2 दिन से ज्यादा बनी रहती है या डिस्चार्ज बदबूदार हो रहे है, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें यह संक्रमण का संकेत हो सकता है

यह भी पढ़ें-सेक्शुअल रिलेशन के दौरान इन गलतियों से बढ़ सकता है यूटीआई का खतरा, डॉक्टर के बताए टिप्स से करें बचाव

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।