हम सभी जानते हैं कि धूम्रपान हमारे सेहत के लिए कितना खतरनाक है। अब तक हम सब यही जानते हैं कि सिगरेट के धुएं से फेफड़े गल जाते हैं। लेकिन इससे होने वाले नुकसान यहीं तक सीमित नहीं है। धूम्रपान गुर्दे के रोग के विकास में भी एक बड़ा जोखिम कारक है। जी हां अगर आप सिगरेट पीते हैं तो यह न सिर्फ आपके फेफड़ों को खराब करता है बल्कि आपकी किडनी को भी डैमेज कर सकता है, अगर आपको पहले से ही किडनी की बीमारी से परेशान है तो आपकी स्थिति और भी ज्यादा बत्तर हो सकती है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि कैसे धूम्रपान किडनी को डैमेज कर सकता है। इस बारे में Dr. Prakash Chandra Shetty, Urologist at Dr LH Hiranandani Hospital, Powai, Mumbai जानकारी दे रहे हैं।
क्या स्मोकिंग करने से किडनी खराब होती है? (how does smoking affect your kidneys)
- धूम्रपान के कारण गुर्दे तक जाने वाली रक्त वाहिकाएं संकीर्ण हो जाती है, इसके कारण रक्त प्रवाह कम हो जाता है और गुर्दे की कार्य प्रणाली खराब हो जाती है।
- धूम्रपान उच्च रक्तचाप के लिए प्रमुख जोखिम कारक है, जो समय के साथ गुर्दे की नाजुक रक्त वाहिकाओं पर दबाव डालता है। इसके कारण उन्हें नुकसान पहुंच सकता है।
- धूम्रपान करने से गुर्दे में मौजूद छोटी रक्त वाहिकाओं को नुकसान होता है, इससे अपशिष्ट उत्पादों को फिल्टर करने की उनकी क्षमता खराब हो जाती है। इससे किडनी फंक्शन को नुकसान पहुंचता है।
- धूम्रपान के कारण गुर्दे में सूजन हो जाती है जो किडनी रोग के विकास में योगदान करता है।स्मोकिंग करने से किडनी की उम्र बढ़ाने की प्रक्रिया तेज हो जाती है जिसके परिणाम स्वरूप किडनी की कार्यक्षमता में समय से पहले गिरावट आ जाती है।
यह भी पढ़ें-गर्मियों में रहना चाहते हैं फ्रेश? फॉलो करें ये खास टिप्स
- धूम्रपान यूरिन में प्रोटीन के उच्च स्तर से जुड़ा हुआ है इसके कारण किडनी डैमेज हो सकती है।
- जिन लोगों को पहले से ही किडनी की बीमारी होती है उनके लिए धूम्रपान एक कैटालिस्ट के रूप में कार्य करता है, जिससे व्यक्ति क्रॉनिक किडनी डिजीज का शिकार हो जाता है। सिगरेट में मौजूद हानिकारक रसायन गुर्दे की कार्य प्रणाली को तेजी से खराब करने में योगदान करते हैं।
यह भी पढ़ें-कीटो डाइट पर भी खाए जा सकते हैं ये फल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Imagr Credit Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों