herzindagi
Can you survive heart and kidney failure

क्या किडनी फेल होने से हार्ट अटैक आ सकता है?

हार्ट और किडनी दोनों ही शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। अगर एक में भी खराबी होती है तो दूसरा प्रभावित होता है।
Editorial
Updated:- 2024-06-25, 20:00 IST

सेहतमंद रहने के लिए किडनी और हार्ट का सही फंक्शन करना जरूरी होता है। कुछ लोग किडनी हेल्थ को बहुत ही नॉर्मल लेते हैं लेकिन आपको बता दें कि अगर आपको किडनी से जुड़ी समस्या होती है तो इससे हार्ट से जुड़ी बीमारियों का भी जोखिम बढ़ जाता है। एक्सपर्ट की माने तो अगर आपकी किडनी फेल होती है तो आपको हार्ट अटैक आ सकता है आइए जानते हैं दोनों कैसे एक दूसरे से कनेक्टेड  है। Dr.  Prakash Chandra Shetty Urologist from Dr. L H Hiranandani Hospital, Powai, Mumbai इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

क्या किडनी फेल होने से हार्ट अटैक आ सकता है?

kidney set white

  • एक्सपर्ट बताते हैं कि जब आपका किडनी फेल होता है तो इससे शरीर में फ्लूड रिटेंशन होने लगता है,जो ब्लड वॉल्यूम को बढ़ा देता है और यह हार्ट पर ज्यादा प्रेशर देने लगता है।
  • जब आपकी किडनी फेल होती है तो इलेक्ट्रोलाइट जैसे पोटेशियम और कैल्शियम असंतुलित हो जाता है। इससे भी हार्ट का फंक्शन गड़बड़ा जाता है जो की हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देता है।
  • अक्सर किडनी फेल होने पर ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, जो की हार्ट अटैक का एक जोखिम कारक बनता है। 
  • गुर्दे की विफलता के कारण रक्त में यूरेमिक टॉक्सिन का संचय होता है, जो कि सीधे हृदय की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • गुर्दे की विफलता से एनीमिया हो सकता है जिससे हृदय सहित टिशू को ऑक्सीजन की कम मात्रा मिलने लगती है। 
  • गुर्दे की विफलता धमनियों में प्लाक के निर्माण को तेज करती है जिससे कोरोनरी धमनी रोग और दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें-सेक्शुअल हेल्थ को भी प्रभावित करती है हीटवेव, जानें कैसे?

kidney health and heart

  • एक्सपर्ट बताते हैं की किडनी फेल होने से हार्मोन और एंजाइम के संतुलन में बाधा होने लगती है, जो रक्तचाप और मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करते हैं। इससे हृदय रोग में योगदान होता है।
  • गुर्दे की विफलता रक्त वाहिकाओं से क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन होता है जो रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचा सकती है और दिल के दौरे जैसी हृदय संबंधी घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
  • गुर्दे की विफलता का प्रबंधन करने के लिए उपयोग की जाने वाली दवाओं के दुष्प्रभाव हो सकते हैं जो हृदय को प्रभावित करते हैं, जैसे इलेक्ट्रोलाइट गड़बड़ी या कार्डियोटॉक्सिसिटी हो सकती है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-बढ़ती गर्मी से बेहोश हो रहे हैं लोग, जानें इसकी वजह और बचाव के उपाय

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।