Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    क्या आपका हेल्दी दूध है चेहरे के मुंहासों का कारण?

    दूध हेल्दी होता है और इससे हमारी हड्डियां मजबूत होती हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि यह हेल्दी चीज़ आपको एक्ने दे सकती है? सवाल है क्या वाकई ऐसा होता है, जिसका जवाब चलिए एक्सपर्ट से जानें।   
    author-profile
    Updated at - 2023-03-03,12:01 IST
    Next
    Article
    can milk be a cause of your acne problem

    जब हम डेयरी की बात करते हैं, तो उसमें दूध, दही, घी, चीज़, योगर्ट आदि चीज़ें शामिल होती हैं। डेयरी प्रोडक्ट्स खासतौर से दूध को हमेशा से हेल्दी माना जाता रहा है और ऐसा भी है।

    दूध में हड्डियों को मजबूत बनाने वाले महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें कैल्शियम, फास्फोरस, विटामिन-डी और प्रोटीन जैसे तत्व हमारे समग्र स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि दूध पीने से या अन्य किसी डेयरी का सेवन चेहरे के मुंहासों का कारण बन सकता है?

    मुंहासे को स्किन ब्रेकआउट के रूप में परिभाषित किया जाता है जो तब होता है, जब छिद्र मृत त्वचा कोशिकाओं या बैक्टीरिया से भर जाते हैं। ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स, सिस्ट और पस्ट्यूल्स इन बंद छिद्रों का परिणाम होते हैं।

    डर्मेटोलॉजिस्ट और डर्मेटोसर्जन डॉ. अग्नि कुमार बोस अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताते हैं, 'कई सवाल लोग करते हैं कि क्या दूध, व्हे प्रोटीन, डेयरी प्रोडक्ट्स और शुगर खाने से एक्ने हो सकते हैं? इसका जवाब है-हां। ये प्रोडक्ट्स ऐसा हार्मोन रिलीज करता है जिसके कारण एक्ने ब्रेकआउट्स हो सकते हैं।' चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि डेयरी से एक्ने किस तरह ट्रिगर हो सकते हैं। 

    क्या कहते हैं शोध?

    milk cause acne

    डेयरी गायों का कृत्रिम हार्मोन के साथ इलाज किया जाता है जो उनके दूध की आपूर्ति को प्रभावित करता है। कई रिसर्च बताती हैं कि जब आप डेयरी उत्पादों का सेवन करते हैं तो उनमें कृत्रिम हार्मोन आपके हार्मोन को असंतुलित कर सकते हैं और इससे मुंहासे हो सकते हैं।

    इसी तरह डेयरी उत्पाद, जब उच्च स्तर के रिफाइंड खाद्य पदार्थों और शुगर के साथ मिलते हैं, तो इंसुलिन के स्तर को बाधित करते हैं और इससे ब्रेकआउट्स होते हैं। हालांकि, सभी डेयरी उत्पाद मुंहासे को समान रूप से प्रभावित नहीं करते हैं। कुछ अध्ययनों में यह भी पाया गया है कि मलाई निकाला हुआ दूध मुंहासे ट्रिगर कर सकता है।

    इसे भी पढ़ें: एक्ने की समस्या है तो एक्सपर्ट की बताई ये आयुर्वेदिक टिप्स करेंगी मदद

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Dr. Agni Kumar Bose (@doctor.agni)

    किस हार्मोन से होती है त्वचा प्रभावित?

    गाय अपने बछड़ों को खिलाने और उन्हें बढ़ने में मदद करने के लिए दूध का उत्पादन करती हैं। व्हे और कैसिइन, दूध में  होने वाला वह प्रोटीन है, जो बछड़ों हार्मोन और ग्रोथ को बढ़ावा देता है।

    जब हम इस प्रोटीन को पचाते हैं, तो वे इंसुलिन के समान एक हार्मोन जारी करते हैं, जिसे IGF-1 कहा जाता है। यह हार्मोन ब्रेकआउट ट्रिगर करने के लिए जाना जाता है। कभी-कभी दूध में हार्मोन हमारे अपने हार्मोन के साथ भी कम्यूनिकेट कर सकते हैं। हमारे एंडोक्राइन सिस्टम को भ्रमित कर सकते हैं और ब्रेकआउट सिग्नल कर सकते हैं।

    लैक्टोज दूध में मौजूद प्राकृतिक शुगर है। इंफेंसी के बाद, मनुष्यों के लिए लैक्टोज को तोड़ना और उसे पचाना अधिक कठिन हो जाता है। अगर आप उन 65 प्रतिशत लोगों में से हैं जो लैक्टोज असहिष्णु (लैक्टोज इनटॉलरेंस के लक्षण) हैं, तो आपका मुंहासे से संबंधित ब्रेकआउट लैक्टोज संवेदनशीलता या एलर्जी की प्रतिक्रिया के कारण हो सकता है।

    क्या दही और योगर्ट भी है खराब?

    does yogurt and curd cause acne

    दही, पनीर और योगर्ट इस बैड बॉय हार्मोन को कुछ हद तक ही रिलीज करते हैं। डेयरी उत्पाद होने के बावजूद, प्रोबायोटिक्स वास्तव में पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं और आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छे हैं।

    इसे भी पढ़ें: इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स से हो सकते हैं चेहरे पर एक्ने

    Recommended Video


    ब्रेकआउट्स के लिए क्या करें-

    how to treat acne breakouts

    • अगर आप चेहरे पर मुंहासे और पिंपल्स देख रही हैं तो ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जिनमें सैलिसिलिक एसिड या अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होते हैं। ये तत्व आपके रोमछिद्रों को अनक्लॉग करने में मदद करते हैं। 
    • तेल वाले क्लीनजिंग प्रोडक्ट और सौंदर्य उत्पादों से बचें। वाटर-बेस्ड मेकअप रिमूवर और ऑयल-फ्री क्लींजर मुंहासे वाली त्वचा के लिए बेहतर होते हैं।
    • टॉपिकल एसेंशियल ट्रीटमेंट ले सकती हैं। नारियल का तेल मुंहासों पर लगाया जा सकता है, क्योंकि इसकी एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल प्रोपर्टी इसे एक्ने ट्रीटमेंट के लिए अच्छा विकल्प बनाती है। 

    इसके अलावा यदि आप मुंहासों से ज्यादा परेशान हैं, तो तुरंत अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें और उनके बताए गए ट्रीटमेंट पर ही विश्वास करें। 

    हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख आपको समझ आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

    Image Credit: Freepik

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi