
किचन में मौजूद कुछ चीजें सिर्फ भोजन नहीं, बल्कि ऊर्जा और उपचार का स्वरूप मानी जाती हैं। इन्हीं में से एक दूध और शहद का कॉम्बिनेशन है। सदियों से यह माना गया है कि यदि कोई महिला रात में सोने से पहले यह अमृत-समान ड्रिंक पीती है, तो यह न सिर्फ शरीर को आराम देता है, बल्कि मन को भी शांति से भर देता है।
दूध शरीर को पोषण देता है और शहद इसमें जीवन की मिठास घोल देता है। दोनों का मेल त्रिदोष यानी वात, पित्त और कफ को संतुलित करता है, जिससे नींद, पाचन, त्वचा और मानसिक संतुलन पर अद्भुत असर पड़ता है।
रात को सोने से पहले दूध में शहद मिलाकर पीना महिलाओं की सेहत के लिए कैसे फायदेमंद होता है? इसके बारे में हमें फैट टू स्लिम ग्रुप की सेलिब्रिटी इंटरनेशनल डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट शिखा ए शर्मा बता रही हैं।

दूध- संपूर्ण पोषण का स्रोत
दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन-D और कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह शरीर की ग्रोथ, हड्डियों की मजबूती और मसल्स के निर्माण में सहायक होता है।
शहद- नेचुरल एंटी-ऑक्सीडेंट और ऊर्जा का स्रोत
शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह डाइजेशन को सुधारता है, शरीर में ऊर्जा का संचार करता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है।
जब दोनों को मिलाकर लिया जाता है, तो इनकी गुणात्मक शक्ति कई गुना बढ़ जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: एक गिलास गर्म दूध पीने से एंग्जाइटी हो सकती है दूर
घर, काम और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच महिलाएं इतना उलझी रहती हैं कि वह रात में ठीक से सो नहीं पाती हैं। रात में दूध और शहद का सेवन करने से ब्रेन में सेरोटोनिन और मेलाटोनिन का लेवल बढ़ता है, जिससे गहरी और शांत नींद आती है। यह तनाव या अनिद्रा से परेशान महिलाओं के लिए प्राकृतिक उपाय है।

शहद डाइजेस्टिव सिस्टम को एक्टिव करता है, जबकि दूध पेट की जलन और एसिडिटी को शांत करता है। दोनों चीजों को साथ में पीने से डाइजेशन सुधरता है और कब्ज जैसी समस्याएं दूर होती हैं।
शहद में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं और दूध शरीर को प्रोटीन और कैल्शियम देता है। यह कॉम्बिनेशन इम्यूनिटी को बढ़ाता है और सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से बचाव करता है।
रात में दूध और शहद का सेवन ब्रेन को शांति देता है, जिससे आप दिन-भर थकान और तनाव से दूर रहती हैं। यह दिमाग को सकारात्मक ऊर्जा और स्थिरता देता है।
शहद त्वचा को अंदर से पोषण देता है और दूध त्वचा की नमी बनाए रखता है। नियमित सेवन से त्वचा में चमक आती है और बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कैसा दूध पीना आपके लिए होगा बेहतर? एक्सपर्ट से जानें किस बीमारी के लिए क्या है सही
आप भी ये सारे फायदे पाने के लिए रात को शहद वाला दूध जरूर पिएं। हर जिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock & Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।